T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 शेड्यूल, टीम लिस्ट, वेन्यू, टाइम टेबल, और टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

T20 World Cup 2022 India Schedule And Broadcast Channel

अपडेटेड: 13 अगस्त 2022

T20 World Cup 2022 Full Schedule, Venue, Team List. इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे और रोचक फॉर्मेट टी20 में इस साल भी फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा। आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) इस साल एक बार फिर से फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का फुलडोज देने के लिए तैयार है। अक्टूबर-नवंबर में पिछले साल की टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में फटाफट क्रिकेट की ये जंग होने जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया 2020 में ही इसकी मेजबानी करने वाला था, लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते में ये टूर्नामेंट नहीं हो सका। जिसके बाद 2021 में पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत भारत की मेजबानी में इस इवेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया गया।

ये भी पढ़ें: ICC Men’s World Cup 2023: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, टीम लिस्ट , वेन्यू, क़्वालीफाइंग टीमें, फॉर्मेट,और ब्रॉडकास्टर

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का शेड्यूल

टी20 क्रिकेट विश्व कप का 8वां संस्करण इस बार 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। जिसका ख़िताबी मुकाबला 13 नवंबर को होगा। इस महाकुंभ के लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसमें दो राउंड में मैच खेले जाने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच की जंग होगी। जहां 29 दिन में कुल 45 मैच खेले जाएंगे।

इस बार भी हर संस्करण की तरह ही 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें टॉप-8 रैंकिंग की टीमें पहले से ही सीधे तौर पर सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। तो वहीं अन्य 4 टीमों का फैसला राउंड-1 के क्वालिफायर मैचों के तहत होगा।

जिसके बाद आईसीसी ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप आयोजन कराने का फैसला किया था। इसमें जो 16 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, उन्हें क्वालिफायर राउंड में 8 टीमें और सुपर-12 के मुख्य राउंड में 8 टीमों के रूप में दो भागों में बांटा गया है। क्वालिफायर राउंड के लिए 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022 India Squad: मोहम्मद शमी का टी20 इंटरनेशनल का करियर खत्म! सेलेक्टर्स का साफ संदेश, वनडे-टेस्ट पर करें फोकस

आगे पढ़ें

सुपर 12 राउंड ग्रुप्स

ग्रुप 1ग्रुप 2
अफ़ग़ानिस्तानभारत
ऑस्ट्रेलियापाकिस्तान
न्यूज़ीलैंडदक्षिण अफ्रीका
इंग्लैंडबांग्लादेश
A1A2
B2B1

क्वालिफायर राउंड में ग्रुप-ए में श्रीलंका, यूएई, नामीबिया और नीदरलैंड की टीमें शामिल हैं, वहीं ग्रुप-बी में 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के साथ ही जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और आयरलैंड की टीमें शामिल हैं। जिसमें से दोनों ही ग्रुप से 2 टॉप की टीमें मुख्य सुपर-12 में क्वालिफाई करेंगी।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 शेड्यूल, वेन्यू, टाइम टेबल, टीम इंडिया स्क्वॉड, और विनर्स लिस्ट, जानें सब कुछ एक नजर में

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के क्वालिफायर राउंड का शेड्यूल

मैच       दिनांक संख्या          मैच  स्थानीय समयनुसारस्थान
1        16अक्टूबरश्रीलंका वर्सेज नामीबियादोपहर 3:00 बजे जीलॉंग
2        16-अक्टूबरयूएई वर्सेज नीदरलैंडदोपहर 7:00 बजेजीलॉंग
3         17-अक्टूबरवेस्टइंडीज वर्सेज स्कॉटलैंडदोपहर 3:00 बजेहोबार्ट
4         17-अक्टूबरजिम्बाब्वे वर्सेज आयरलैंडशाम 7:00 बजेहोबार्ट
5        18-अक्टूबरनामीबिया वर्सेज नीदरलैंडदोपहर 3:00 बजेजीलॉंग
6        18-अक्टूबर श्रीलंका वर्सेज यूएईशाम 7:00 बजेजीलॉंग
7        19 अक्टूबरस्कॉटलैंड वर्सेज आयरलैंडदोपहर 3:00 बजेहोबार्ट
8.       19 अक्टूबरवेस्टइंडीज वर्सेज जिम्बाब्वेशाम 7:00 बजेहोबार्ट
9.       20 अक्टूबरश्रीलंका वर्सेज नीदरलैंडदोपहर 3:00 बजेजीलॉंग
10      20अक्टूबरनामीबिया वर्सेज यूएईशाम 7:00 बजेजीलॉंग
11      21-अक्टूबरवेस्टइंडीज वर्सेज आयरलैंडदोपहर 3:00 बजेहोबार्ट
12      21-अक्टूबरश्रीलंका बनाम नीदरलैंडशाम 7:00 बजेहोबार्ट

आगे पढ़ें

इस क्वालिफाई राउंड के मैच खत्म होने के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का सुपर-12 का राउंड शुरू हो जाएगा। जिसमें 2 ग्रुप में टीमों को बांटा गया है। जिसमें ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के अलावा क्वालिफायर राउंड में ग्रुप-ए की विजेता और ग्रुप-बी की उपविजेता टीम होगी।

वहीं ग्रुप-बी में भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका के साथ क्वालिफायर राउंड की ग्रुप-ए की उपविजेता और ग्रुप-बी की विजेता टीम होंगी। सुपर-12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी। जिसमें पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना अपनी पड़ोसी न्यूजीलैंड के साथ होगा।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप से पहले रोहित-द्रविड़ के सामने हैं ये 4 समस्याएं, जल्द से जल्द ढूंढ़नी होगी काट

वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और खास मैच 23 अक्टूबर को दुनिया की दो सबसे बड़ी चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। 9 और 10 नवंबर को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ट्रॉफी जीतने की टक्कर होगी।

आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप- 2022 का सुपर-12 का शेड्यूल

मैच       दिनांकसंख्या          मैच  स्थानीय समयनुसारस्थान
13.    22-अक्टूबरन्यूजीलैंड वर्सेज ऑस्ट्रेलियाशाम 6 बजेसिडनी
14.    22-अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज अफगानिस्तानशाम 7 बजेपर्थ
15.    23-अक्टूबरग्रुप ए विनर वर्सेज ग्रुप बी रनर अपदोपहर 3 बजेहोबार्ट
16.    23-अक्टूबरभारत वर्सेज पाकिस्तानशाम 7 बजेमेलबर्न
17.    24-अक्टूबरबांग्लादेश वर्सेज ग्रुप ए रनर अपदोपहर 3 बजेहोबार्ट
18.    24-अक्टूबरसाउथ अफ्रीका वर्सेज ग्रुप बी विनरशाम 7 बजेहोबार्ट
19.    25-अक्टूबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज ग्रुप ए विनरशाम 7 बजेपर्थ
20.    26-अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज ग्रुप बी रनर अपदोपहर 3 बजेमेलबर्न
21.    26-अक्टूबरन्यूजीलैंड वर्सेज अफगानिस्तानशाम 7 बजेमेलबर्न
22.    27-अक्टूबरसाउथ अफ्रीका वर्सेज बांग्लादेशदोपहर 2 बजेसिडनी
23.    27-अक्टूबरभारत वर्सेज ग्रुप ए रनर अपशाम 6 बजेसिडनी
24.    27-अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज ग्रुप बी विनरशाम 7 बजेपर्थ
25.    28-अक्टूबरअफगानिस्तान वर्सेज ग्रुप बी रनर अपशाम 4 बजेमेलबर्न
26.    28-अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज ऑस्ट्रेलियाशाम 7 बजेमेलबर्न
27.    29-अक्टूबरन्यूजीलैंड वर्सेज ग्रुप ए विनरशाम 7 बजेसिडनी
28.    30-अक्टूबरबांग्लादेश वर्सेज ग्रुप बी विनरदोपहर 1 बजेब्रिस्बेन
29.    30-अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज ग्रुप ए रनर अपदोपहर 3 बजेपर्थ
30.    30-अक्टूबरभारत वर्सेज साउथ अफ्रीकाशाम 7 बजेपर्थ
31.    31-अक्टूबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज ग्रुप बी रनर अपशाम 6 बजेब्रिस्बेन
32.     1-नवम्बरअफगानिस्तान वर्सेज ग्रुप ए विनरदोपहर 2 बजेब्रिस्बेन
33.     1-नवम्बरइंग्लैंड वर्सेज न्यूजीलैंडशाम 6 बजेब्रिस्बेन
34.    2-नवम्बरग्रुप बी विनर वर्सेज ग्रुप ए रनर अपदोपहर 2.30 बजेएडिलेड
35.    2-नवम्बर भारत वर्सेज बांग्लादेशशाम 6.30 बजेएडिलेड
36.    3-नवम्बरपाकिस्तान वर्सेज साउथ अफ्रीकाशाम 7 बजेसिडनी
37.    4-नवम्बरन्यूजीलैंड वर्सेज ग्रुप बी रनर अपदोपहर 2:30 बजेएडिलेड
38.    4-नवम्बरऑस्ट्रेलिया वर्सेज अफगानिस्तानशाम 6:30 बजेएडिलेड
39.    5-नवम्बरइंग्लैंड वर्सेज ग्रुप ए विनरशाम 7 बजेसिडनी
40.    6-नवम्बरसाउथ अफ्रीका वर्सेज ग्रुप ए रनर अपरात 10:30 बजेसिडनी
41.    6-नवम्बरपाकिस्तान वर्सेज बांग्लादेशदोपहर 2:30 बजेसिडनी
42.    6-नवम्बरभारत वर्सेज ग्रुप बी विनरशाम 7 बजेमेलबर्न

आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप- 2022, सेमीफाइनल और फाइनल

मैचसंख्या      दिनांक            मैच     समय            स्थान
43.       9-नवंबरसेमीफाइनल- टीबीडी वर्सेज टीबीडीशाम 7 बजेसिडनी
44.       10-नवंबरसेमीफाइनल- टीबीडी वर्सेज टीबीडीशाम 6.30 बजेएडिलेड
45.       13-नवंबर   फाइनल- टीबीडी वर्सेज टीबीडीशाम 7 बजेमेलबर्न

ऐसा हो सकता है भारत का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के पिछले इवेंट में काफी खराब खेली थी। लेकिन इस बार भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली है। देखते हैं भारत का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

रोहित शर्मा Rohit Sharma (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (Virat Kohli) , सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) , दिनेश कार्तिक, रवीन्द्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह, आर अश्विन, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर

Read full article
Advertisement

Sports Ganga Editor

Sports Journalist

Sports Ganga Editor is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga Editor →
PreviousNext Story