T20 World Cup 2022 India vs Pakistan Super 12. साल 2022 में विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में देखने को मिलेगा। सुपर संडे (23 october) को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाएगा, जिसे लेकर फैंस बहुत ही उत्साहित हैं और काफी लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे हैं।
क्रिकेट जगत की इस सबसे बड़ी फाइट को लेकर ना केवल भारत और पाकिस्तान बल्कि पूरा क्रिकेट गलियारा इस पल का इंतजार कर रहा है। अब महज कुछ ही घंटों के बाद ये हाई वॉल्टेज मुकाबला होने वाला है। जिसमें रोमांच अपने चरम पर रहने वाला है और प्रशंसकों को रोचक जंग देखने को मिलने वाली है।
तारीख, वेन्यू और टाइम पर एक नजर
इंडो-पाक के बीच होने जा रही इस भिड़ंत को लेकर दुनियाभर के करोड़ो फैंस की उत्सुकता है। ऐसे में हर कोई इस महामुकाबले का तारीख, टाइम और वेन्यू जानना चाहेगा। तो आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक ग्राउंड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मैच होने जा रहा है, जो 23 अक्टूबर रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
पिच एंड वेदर रिपोर्ट
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक मेलबर्न में होने वाले इस मैच को लेकर जहां तक मैच खेले जाने वाली सतह की बात करें तो एक शानदार विकेट नजर आ रहा है, जहां पर गेंद और बल्ले दोनों से ही अच्छी खासी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। इस पिच पर जो भी टीम टॉस जीतेगी वो गेंदबाजी करना चाहेगी। क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल नहीं होने वाला है।
यहां के मौसम पर ध्यान दें तो ये फैंस को झटका दे सकता है, क्योंकि रविवार को मेलबर्न में इन्द्रदेवता प्रकट होकर अपना रूप दिखा सकते हैं। यानी बारिश होने की बहुत ज्यादा संभावना है। माना जा रहा है कि 80 प्रतिशत तक मेघ बरसने के चांस दिख रहे हैं। ऐसे में बारिश के कारण मैच धुलने के पूरे आसार लग रहे हैं। अब ये देखना होगा कि इसमें राहत मिल पाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: वो 5 खिलाड़ी जो बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
लाइव स्ट्रीमिंग
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 विश्व कप 2022 के प्रमुख ब्रॉडकास्टिंग चैनल फॉक्स स्पोर्ट्स है, लेकिन जब भारत में प्रसारण की बात करें तो ये जिम्मेदारी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास होगी। स्टार स्पोर्ट्स के कई अलग-अलग चैनलों पर इस मैचों का प्रसारण किया जाएगा। जिसमें स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री तो स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में प्रसारण किया जाएगा। वहीं मोबाइल डिजिटल एप Hotstar, Disney+, SonyLiv ,FanCode पर मैच का लुत्फ लिया जा सकता है।
हेड टू हेड
इन दोनों ही पड़ोसी देशों के बीच अब तक ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 मैचों में आमना-सामना हो चुका है, जिसमें 8 मैच भारत के खाते में रहें हैं, वहीं पाकिस्तान की टीम केवल 3 मैच की जीत सकी है।
आईसीसी टी20 विश्व कप इतिहास की बात करें तो दोनों ही टीमें 5 बार एक-दूसरे के सामने रही हैं। इसमें भी भारत का पलड़ा भारी रहा है और टीम इंडिया ने 4 मैच अपने नाम किए तो पाक केवल 1 मैच ही जीत सकी। जो 2021 में पाकिस्तान को सफलता मिली थी।
ये भी पढ़ें: Women’s IPL : बीसीसीआई ने कर दिया महिला आईपीएल का रोडमैप तैयार, कुछ इस तरह से खेला जाएगा पहला सीजन
विश्व कप मैच के परिणाम
मैच तारीख | जीत | जीत का मार्जिन | मैच वेन्यू | |
24 अक्टूबर 2021 | पाकिस्तान | 10 विकेट | यूएई | |
19 मार्च 2016 | भारत | 6 विकेट | भारत | |
21 मार्च 2014 | भारत | 7 विकेट | बांग्लादेश | |
30 सितंबर 2012 | भारत | 8 विकेट | श्रीलंका | |
24 सितंबर 2007 | भारत | 5 रन | दक्षिण अफ्रीका | |
14 सितंबर 2007 | भारत | टाई(बॉल आउट में भारत की जीत | दक्षिण अफ्रीका |
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), ऋषभ पंत(विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल
स्टेंड बाय- मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर
पाकिस्तान- बाबर आजम(कप्तान) मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, आसिफ अली, हैदरी अली, हैरिस राऊफ, इफ्तिखार अहमद, शान मसूद, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, फखर जमान
स्टेंड बाय- शाहनवाज दहानी, मोहम्मद हैरिस, उस्मान कादिर
दोनों टीमों का इस मैच में प्रेडिक्टेड-11
भारत- रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल, विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी
पाकिस्तान- बाबर आजम (Babar Azam) (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, खुशदील शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, हैरिस राउफ
ड्रीम-11 मैच प्रेडिक्शन
टीम इंडिया और ग्रीन आर्मी के बीच वैसे हमेशा ही एक जबरदस्त और कांटे का मुकाबला देखने को मिलता है। हाल ही में एशिया कप में दोनों ही टीमों के बीच 2 बार आमना-सामना हो चुका है, जहां मैच काफी अच्छा हुआ और दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतने में कामयाब रही थी।
इस साल तीसरी बार इंडो-पाक एनकाउंटर होगा। इस मैच में अब प्रेडिक्शन की चर्चा कर लें तो यहां वैसे तो कहना मुश्किल होगा कि कौनसी टीम बाजी मारेगी। क्योंकि जहां भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है, तो पाकिस्तान की गेंदबाजी को शानदार माना जा रहा है। भारत के लिए बुमराह नहीं हैं, लेकिन उन्हें शमी उन्हें रिप्लेस करेंगे। जिससे गेंदबाजी थोड़ी मजबूत हुई है। पाकिस्तान का मध्यक्रम काफी खराब दिख रहा है। उनके लिए गेंदबाजों से ही कुछ करिश्में की उम्मीद है। लिहाजा भारत को थोड़ा फेवरेट माना जा सकता है।