IPL 2023 Schedule: इस दिन बजेगा आईपीएल के 16वें सीजन का बिगुल, जानें किसके बीच होगा ओपनिंग मैच, कब खेला जाएगा फाइनल?

IPL 2023

IPL 2023 Schedule: क्रिकेट जगत में खास पहचान बना चुकी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL 2023) का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल का रोमांच ही कुछ ऐसा है कि क्रिकेट फैंस हर साल इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं | साल 2023 के दस्तक देते ही प्रशंसक जानना चाहते हैं कि इस बार टूर्नामेंट का आगाज कब से होगा?

आईपीएल के 16वें सीजन  का 1 अप्रैल से हो सकता है आगाज

माना जा रहा है कि IPL 2023 की ग्रैंड ओपनिंग 1 अप्रेल से हो सकती है। वहीं खिताबी जंग 28 मई को होने की संभावना है। वैसे आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अभी इंडियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी नहीं किया है | संभावना है की बोर्ड महीने के तीसरे सप्ताहांत में तारीखों की घोषणा कर देगा | लेकिन इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट की मानें तो IPL 2023 की शुरुआत 1 अप्रैल से होने वाली है तो वहीं फाइनल मैच 28 मई को होना बताया गया है।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: एशिया कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, बहरीन में एसीसी की मीटिंग से पहले ही बीसीसीआई ने लिया ये स्टैंड

अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Ausralia) के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) चल रही है,इसमें भारत ने नागपुर टेस्ट में कंगारुओं को करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है | इसके बाद वन डे श्रृंखला खेली जाएगी जिसका समापन 22 मार्च को होगा |

महिला आईपीएल (WIPL 2023) 26 मार्च को ख़तम होगा। वहीं फाइनल के भी 28 मई को खत्म होने के पीछे एक वजह ये है कि 7 जून को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC 2023) का फाइनल मैच होना है, आईसीसी के नियमों के मुताबिक किसी भी आईसीसी इवेंट के 7 दिन पहले तक कोई भी टूर्नामेंट या सीरीज खत्म होना जरूरी है। जिसे देखते हुए 28 मई को आईपीएल का समापन किया जा सकता है।

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो सकता है पहला मैच

आईपीएल के हर सीजन की शुरुआत पिछले सत्र की फाइनलिस्ट टीमों के बीच होता आ रहा है, ऐसे में इस बार पहला मैच पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच होगा। उद्घाटन मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा सकता है, जो गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है। IPL 2022 के फाइनल मैच में अहमदाबाद  बैस्ड फ्रैंचाइजी ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से मात देकर पहला खिताब अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड, जानें किन 18 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

आईपीएल-2023 के लिए सभी टीमों के कप्तान, कोच और होम ग्राउंड

बीसीसीआई की इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग के पिछले कुछ सीजन कोरोना के प्रकोप से काफी प्रभावित रहे हैं, जहां इसके आयोजन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार फिर से आईपीएल अपने पुराने रंग में नजर आने वाला है, जहां फिर से पूरा टूर्नामेंट ना सिर्फ भारत में ही होगा, बल्कि सभी फ्रैंचाइजी के होम ग्राउंड में भी होगा। तो चलिए डालते हैं वेन्यू, सभी टीमों के होम ग्राउंड, कप्तान और कोच पर एक नजर

क्र.सं.टीमहोम ग्राउंडकप्तानकोच
1.गुजरात टाइटंसनरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम(अहमदाबाद)हार्दिक पंड्याआशिष नेहरा
2.राजस्थान रॉयल्ससवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर)संजू सैमसनकुमार संगकारा
3.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचिन्नास्वामी स्टेडियम (बैंगलुरू)फाफ डू प्लेसिससंजय बांगड़
4.लखनऊ सुपरजॉयंट्सअटल बिहारी वाजयेपी स्टेडियम (लखनऊके एल राहुलएंडी फ्लॉवर
5.दिल्ली कैपिटल्सअरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली)डेविड वार्नर (संभावित)रिकी पोंटिंग
6.पंजाब किंग्सपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (मोहाली)शिखर धवनट्रेवर बेलिस
7.कोलकाता नाइट राइडर्सईडन गार्डन (कोलकाता)श्रेयस अय्यरचन्द्रकांत पंडित
8.सनराइजर्स हैदराबादराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (हैदराबाद)अभी तय नहींब्रायन लारा
9.चेन्नई सुपर किंग्सचैपक स्टेडियम (चेन्नई)महेन्द्र सिंह धोनी
(MS Dhoni)
स्टीफन फ्लेमिंग
10.मुंबई इंडियंसवानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)रोहित शर्मामार्क बाउचर

आईपीएल के मीडिया राइट्स को लेकर बीसीसीआई ने की 48390 करोड़ रुपये की कमाई

दुनिया की सबसे बड़ी केशरिच लीग के माध्यम से बोर्ड इस बार मालामाल हो गया है। जहां पिछले ही साल मीडिया राइट्स पर नीलामी हुई थी, जहां रिकॉर्ड 48390 करोड़ रुपये की बोली लगी। इसमें टीवी राइट्स और डिजिटल मीडिया राइट्स को अलग-अलग कंपनियों ने खरीदा। 2023 से 2027 यानी कुल 5 साल के लिए लगी इस बोली में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने जहां टीवी राइट्स खरीदें, वहीं Vicome-18 ने डिजिटल राइट्स को अपने पाले में किया।

ऐसा होगा 2023 के सीजन का फॉर्मेट

फैंस की सबसे पसंदीदा इस टी20 लीग में पिछले साल 8 से बढ़कर 10 टीमें हो गई। जिसमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजॉयंट्स की 2 नई टीमों ने एन्ट्री की है। अब 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 70 मैच लीग राउंड के होंगे, वहीं 3 मैच प्लेऑफ राउंड में होंगे, तो एक खिताबी मुकाबला होगा।

इसमें 15वें सीजन से फॉर्मेट में बदलाव किया गया है, जहां सभी टीमें तो 14-14 मैच ही खेलेंगी, लेकिन यहां टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। इसमें अपने ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे से 2-2 मैच खेलेगी, वहीं दूसरे ग्रुप में अपने स्थान की टीम के साथ 2 मैच और बाकी टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी। इस तरह से डबल राउंड रॉबिन और सिंगल राउंड रॉबिन दोनों तरह से मैच तय किए जाएंगे।

Read full article
Advertisement

Kalpesh Kalal

Sports Journalist

Kalpesh Kalal is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Kalpesh Kalal →
PreviousNext Story