CSK Captain: 4 खिलाड़ी जो धोनी के बाद बन सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान

MS Dhoni

अपडेटेड – 29 जुलाई 2022

Next Captain Of CSK After Dhoni. इंडियन प्रीमियर लीग में महेन्द्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के पर्यायवाची हैं । टीम और कैप्टन कूल धोनी की फैन फॉलोविंग भी जबर्दस्त है | एमएस धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही इस टीम की कमान संभाल रहे हैं (कुछेक मैचों को छोड़कर) , जिनकी कप्तानी में सीएसके 4 बार चैंपियन बनी है। धोनी, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद इस लीग के सबसे सफलतम कप्तान हैं। बतौर कप्तान माही ने अब तक 219 मैचों में 132 में टीम को जीत दिलाई है और जीत का प्रतिशत 60.77 है |

लेकिन अब 41 बरस के हो चुके इस दिग्गज कप्तान का IPL 2023 के बाद खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। धोनी ने वैसे तो अगले संस्करण में खेलने का संकेत दिया है, लेकिन इस उम्र में उनका खेलना काफी मुश्किल होगा।

ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश रहेगी। IPL 2022 में रवीन्द्र जडेजा को कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए। जडेजा 8 मैचों में से केवल 2 में टीम को जीत दिला पाए | इस हाहाकारी रिकॉर्ड के बाद टीम मैनेजमेंट ने बीच टूर्नामेंट में सीएसके की कमान फिर से धोनी को सौंप दी | इसके बाद मैन इन येलो को कहीं ना कहीं अच्छे कप्तान की तलाश रहेगी।

यहाँ आपको बताते चलें कि धोनी हमेशा अपने फैसले से अपनी टीम और फैंस को चौंकाते रहे हैं, हो सकता है कि वो अगले पूरे सीजन टीम की कमान संभालें या यह भी संभावना है कि बीच टूर्नामेंट में सीएसके की कप्तानी किसी और को दे दें |

आपको बताते हैं वो 4 खिलाड़ी जो धोनी के बाद संभाल सकते हैं सीएसके की कमान…

ये भी पढ़ें: IPL 2023 Mumbai Indians: वो पाँच खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस अगले ऑक्शन से पहले रिटेन करेगी

वैसे तो जडेजा धोनी और टीम की कप्तानी के स्वाभाविक उत्तराधिकारी थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि जडेजा (Ravindra Jadeja) अगले सीजन से पहले टीम का साथ छोड़ सकते हैं | इसलिए यहाँ हम उनकी दावेदारी की चर्चा नहीं करेंगे |

ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेन्द्र सिंह धोनी के बाद कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार ऋतुराज गायकवड़ ही हैं। सीएसके ने भविष्य में कप्तानी के विकल्प को देखते हुए ही इस युवा खिलाड़ी में अच्छा निवेश किया है। ऋतुराज एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। साथ ही वो एक अच्छे कप्तान भी साबित हो सकते हैं।

पिछले कुछ सीजन से वो महेन्द्र सिंह धोनी के साथ खेले हैं, जिसका उन्हें काफी फायदा मिला है। ऐसे में अगर उन्हें सीएसके की कप्तानी की जिम्मेदारी मिलती है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं। ऋतुराज ने आईपीएल में अब तक 36 मैचों में 37.72 की औसत से 1207 रन बनाए हैं | इसमें एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल है |

डेवॉन कॉनवे

न्यूजीलैंड के उभरते सितारे डेवॉन कॉनवे ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एन्ट्री करने के बाद काफी प्रभावित किया है। उनके इसी प्रभावशाली प्रदर्शन को देखते हुए पिछले साल सीएसके ने उन्हें खरीदा था। डेवॉन कॉनवे ने मौका मिलने पर काफी शानदार प्रदर्शन कर गहरी छाप छोड़ी। चेन्नई अब कॉनवे को किसी तरह से छोड़ना नहीं चाहेगी। इतना ही नहीं धोनी के बाद डेवॉन कॉनवे को कप्तानी भी सौंपी जा सकती है।

वैसे तो कान्वे ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 7 मैच खेले हैं लेकिन उनका औसत अच्छा है | 7 मैचों में 42 के औसत से 252 रन बनाए हैं, इसमें 3 अर्धशतक शामिल है |

ये भी पढ़ें: Top 5 IPL Finals: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे रोमांचक और दिलचस्प फाइनल मुकाबले

दीपक चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर को 2022 के नीलामी के बाजार में भारी रकम देकर अपने पाले में किया था। हालांकि दीपक चाहर चोट के चलते पूरे सीजन से दूर रहे थे, लेकिन अगले सत्र में दीपक चाहर फिट होकर फिर से वापसी करेंगे। ये युवा ऑलराउंडर आईपीएल में पिछले 4-5 सालों से लगातार खेल रहा है। इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए भी वनडे और टी20 में खेल चुका है ऐसे में सीएसके, धोनी के बाद कप्तानी के लिए दीपक चाहर का चयन कर सकती है।

दीपक के नाम आईपीएल के 63 मैचों में 59 विकेट और 79 रन हैं |

Deepak Chahar CSK

ऑक्शन में कप्तानी के विकल्प को खरीदकर

येलो आर्मी अगले साल नीलामी के दौरान कई अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर टीम में शामिल करना चाहेगी। इसी दौरान वो एक सही कप्तानी के विकल्प पर भी विचार कर सकती है। जिस तरह से 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी और केकेआर ने कप्तानी के विकल्प पर पूरा फोकस किया था उसी तरह से सीएसके भी ऐसा ही कुछ अगले ऑक्शन में कर सकती है। 2023 की नीलामी में बेन स्टोक्स, जो रूट, स्टीवन स्मिथ जैसे कुछ खिलाड़ी के शामिल होने की संभावना है, ऐसे में इनमें से किसी को ऑक्शन में ख़रीदकर कप्तानी सौंपी जा सकती है ।

Read full article
Advertisement

Vivek Jha

Sports Journalist

Vivek Jha is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Vivek Jha →
PreviousNext Story