Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 शेड्यूल, वेन्यू, टाइम टेबल, टीम इंडिया स्क्वॉड, और विनर्स लिस्ट, जानें सब कुछ एक नजर में

Asia Cup

अपडेटेड – 19 अगस्त 2022

Asia Cup 2022 Schedule, Venue, Team India Squad, Time Table, Winners List. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इससे ठीक पहले 6 एशियाई टीमों के बीच एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है। एशिया कप का 15वां संस्करण 27 अगस्त से 11 सितंबर तक यूएई में होगा। इसकी मेजबानी कुछ दिनों पहले तक तो श्रीलंका के पास थी, लेकिन श्रीलंका में मौजूदा अभूतपूर्व राजनीतिक और आर्थिक संकट को देखते हुए इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट कर दिया गया है।

वैसे तो एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में ही होता आ रहा है, लेकिन इस बार 2016 की तरह ही टी20 फॉर्मेट खेला जाएगा। जिसमें 6 टीमें शिरकत कर रही हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों के नाम तय हो चुके हैं, तो वहीं क्वालीफायर राउंड की विजेता इस टूर्नामेंट की छठी टीम होगी।

ये भी पढ़ें: Top 5 IPL Finals: आईपीएल इतिहास के 5 सबसे रोमांचक और दिलचस्प फाइनल मुकाबले

इस बार एशियाई किंग बनने के लिए सभी टीमें पूरी ताकत के साथ उतरेंगी, ऐसे में ये घमासान बहुत ही खास और रोचक होगा। भारत जो इस टूर्नामेंट का रिकॉर्ड सात बार विजेता रहा है को इस बार भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है, तो पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें भी दम भर सकती हैं। साथ ही कुछ मैचों में अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी चौंका सकती हैं।

आगे पढ़ें पूरा एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल

ग्रुप-ए में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं, वहीं ग्रुप-बी में भारत, पाकिस्तान के अलावा क्वालीफायर की विजेता टीम होगी। तो आईए डालते हैं 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट के शेड्यूल पर एक नजर…

तारीखग्रुपमैचवेन्यूटाइम टेबल
27 अगस्तग्रुप बीश्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तानदुबई 6.PM
28 अगस्तग्रुप Aभारत बनाम पाकिस्तानदुबई 6.PM
30 अगस्तग्रुप Bबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानशारजाह6.PM
31 अगस्तग्रुप Aभारत बनाम क्वालीफायर टीमदुबई6.PM
1 सितंबरग्रुप Bश्रीलंका बनाम बांग्लादेश दुबई6.PM
2 सितंबरग्रुप बी पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर टीमशारजाह6. PM
        तारीखमैच
3 सितंबरSuper 4B1 vs B2शारजाह6. PM
4 सितंबरSuper 4A1 vs A2दुबई 6. PM
6 सितंबरSuper 4A1 vs B1दुबई 6.PM
7 सितंबरSuper 4A2 vs B2दुबई 6.PM
8 सितंबरSuper 4A1 vs B2दुबई6.PM
9 सितंबरB1 vs A2दुबई6.PM
 11 सितंबरफाइनल- टीबीडी बनाम टीबीडीदुबई 6.PM
*** Final Schedule**

ये भी पढ़ें: 2023 Mumbai Indians: वो पाँच खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस अगले ऑक्शन से पहले रिटेन करेगी

रोहित शर्मा की अगुवायी में खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेलने उतरेगी। अंतिम बार 2018 में खेले गए एशिया कप में भी विराट कोहली को आराम देने की वजह से रोहित शर्मा ने ही कप्तानी की थी, और भारत को चैंपियन बनाया था। इस बार भी रोहित शर्मा एंड कंपनी से वैसी ही उम्मीदें हैं। भारतीय टीम (Team India) की एशिया कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन आपको बताते हैं कैसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड

Image- BCCI

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली (Virat Kohli) , ऋषभ पंत (Rishabh Pant), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल

इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के इतिहास की बात करें तो अब तक ये 14 बार खेला जा चुका है, जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने खिताब पर कब्जा किया है, वहीं श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने 2 बार चैंपियन बनने में सफलता हासिल की है। आईए देखते हैं 1984 से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अब तक की विजेता टीमें…

एशिया कप के विजेता टीमों की लिस्ट

वर्षफॉर्मेटविजेताउपविजेतामेजबान
1984ODIभारतश्रीलंकायूएई
1986ODIश्रीलंकापाकिस्तानश्रीलंका
1988ODIभारतश्रीलंकाबांग्लादेश
1990–91ODIभारतश्रीलंकाभारत
1995ODIभारतश्रीलंकायूएई
1997ODIश्रीलंकाभारतश्रीलंका
2000ODIपाकिस्तानश्रीलंकाबांग्लादेश
2004ODIश्रीलंकाभारतश्रीलंका
2008ODIश्रीलंकाभारतपाकिस्तान
2010ODIभारतश्रीलंकाश्रीलंका
2012ODIपाकिस्तानबांग्लादेशबांग्लादेश
2014ODIश्रीलंकापाकिस्तानबांग्लादेश
2016T20भारतबांग्लादेशबांग्लादेश
2018ODIभारतबांग्लादेशयूएई
Read full article
Advertisement

Sports Ganga News Desk

Sports Journalist

Sports Ganga News Desk is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga News Desk →
PreviousNext Story