Asia Cup 2023
IND VS PAK (Source-Twitter)

Asia Cup 2023 Dates,Teams, Groups. इंटरनेशनल क्रिकेट गलियारों में साल 2023 बहुत ही खास और रोचक होने वाला है। इस साल का शेड्यूल काफी व्यस्त है, जिसमें 2 बड़े टूर्नामेंट्स भी शामिल हैं। एक तरफ हर किसी को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप का इंतजार है जो कि भारत में ही खेला जाएगा, साथ ही पिछले काफी समय से एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले टूर्नामेंट की तारीखों, टीमों का इंतजार था, जिसे लेकर एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने आज तस्वीर साफ कर दी है।

एशिया कप 2023 को लेकर बड़ी घोषणा

एसीसी के चीफ जय शाह ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने 2023 और 2024 का एशियाई क्रिकेट का पूरा कैलेंडर जारी किया है। जिसमें सितंबर में होने वाले मेंस क्रिकेट एशिया कप 2023 के लीग राउंड के कुल मैच से लेकर ग्रुप में भी टीमों को बांट दिया गया है।

इस बार का टूर्नामेंट इस साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। आपको बता दें कि 2016 और 2022 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था।

भारत-पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल

इसमें सबसे खास बात ये है कि एक बार फिर से क्रिकेट की सबसे बड़ी चिर प्रतिदंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इन्हें इस टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस 16वें संस्करण के लिए कुल 6 टीमें खेलती नजर आएंगी। जिसमें से 5 टीमों के नाम तय होने के बाद छठी टीम क्वालीफायर होगी।

ये भी पढ़ें: BCCI Review Meeting: बीसीसीआई 2023 के वनडे वर्ल्ड कप को लेकर हुआ सीरियस, रिव्यू मीटिंग में कई बड़े फैसलों के बाद क्या बदल पाएगा टीम इंडिया का भाग्य?

इंडो-पाक टीमें ग्रुप-ए में शामिल है तो उनके साथ तीसरी टीम क्वालीफायर राउंड की विनर होगी। वहीं ग्रुप-बी में 15वें सत्र की चैंपियन टीम श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें रहेंगी। इसके अलावा ये भी घोषणा कर दी गई है कि इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सुपर-4 के साथ फाइनल मुकाबला भी शामिल है।

इस तरह से दो ग्रुप में बांटी गई हैं टीमें                  

ग्रुप-Aग्रुप-B
भारतश्रीलंका
पाकिस्तानबांग्लादेश
क्वालीफायर टीमअफगानिस्तान

पाकिस्तान है ऑफिशियल होस्ट, लेकिन अभी भी है संस्पेंस बरकरार

लेकिन यहां सबसे बड़ा सस्पेंस फिर से मेजबान का रह गया है, जिसे लेकर काफी समय से चर्चा जारी है, इस बार के टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान है, लेकिन कुछ महीनों पहले एसीसी के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दो-टूक कह दिया था, कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं जाएगी। जिसके बाद ये माना जा रहा है कि ये इवेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जा सकता है। इसे लेकर पीसीबी की तरफ से काफी बड़ा विवाद भी खड़ा किया गया था।

अभी तक वेन्यू का ऐलान नहीं हुआ है। अब मेंस क्रिकेट एशिया कप 2023 को लेकर इतनी घोषणा होने के बाद ये देखना दिलचस्प हो गया है कि ये पाकिस्तान में आयोजित होगा या नहीं। अगर नहीं तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का क्या स्टेंड होगा ये भी देखने वाली बात होगी।