IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले मिनी ऑक्शन का मंच सज चुका है। 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एरिना में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए इस लीग में हिस्सा लेने वाली 10 फ्रेंचाइजी अपनी प्लानिंग के साथ उतरने को तैयार हैं। नीलामी के बाजार में देश-विदेश के मिलाकर कुल 333 खिलाड़ी उतरने जा रहे हैं। जिसमें 214 भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वर्ल्ड क्रिकेट के इन खिलाड़ियों में कुछ ऐसे बड़े दिग्गज और युवा स्टार खिलाड़ी हैं, जिनके नाम पर बहुत ही जबरदस्त रेस नजर आ सकती है। इसी में से आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं ऑक्शन में शामिल होने वाले वो 5 ऑलराउंडर्स खिलाड़ी जिनको मिल सकती है 10 करोड़ से ज्यादा की प्राइज मनी |
रचिन रवीन्द्र
न्यूजीलैंड के स्टार युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवीन्द्र को वर्ल्ड कप 2023 से पहले बहुत ही कम लोग जानते थे, लेकिन जिस तरह भारतीय मूल के इस कीवी खिलाड़ी ने प्रदर्शन किया उसके बाद उनके नाम जुबां पर चढ़ चुका है। ब्लैक कैप्स की टीम से खेलते हुए उन्होंने वर्ल्ड कप में बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी की। जिन्होंने 10 मैचों में 64.52 की औसत के साथ ही 106.44 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 3 शतक भी जड़े, तो साथ ही गेंदबाजी में 5 विकेट हासिल किए।
उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल ऑक्शन में हर कोई टीम दांव लगाना चाहेगी। जिससे 50 लाख के बेस प्राइज वाले रचिन 10 करोड़ की रकम हासिल कर सकते हैं।
अजमतुल्लाह उमरजई
वर्ल्ड क्रिकेट की सनसनी बन चुकी अफगानिस्तान से एक के बाद एक अच्छे नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें हाल ही में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान 23 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया। इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी में तेजी से रन बनाने की काबिलियत दिखायी तो साथ ही अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से अच्छी छाप छोड़ी।
उमरजई की बात करें तो वो वर्ल्ड कप के दौरान खेले 9 मैचों की 8 पारियों में करीब 70 की औसत से 358 रन बनाने में सफल रहे, तो साथ ही वो 7 विकेट भी लेने में कामयाब रहे। 50 लाख रुपये की बेस प्राइज वाले इस ऑलराउंड क्षमता को देखते हुए आईपीएल के ऑक्शन में बड़ी रकम मिल सकती है।
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस पिछले आईपीएल में नहीं खेले थे, लेकिन इस बार वो फिर से ऑक्शन में उतरने को तैयार हैं। इस कंगारू खिलाड़ी को वैसे तो गेंदबाजी के लिए ही जाना जाता है, लेकिन इनके अंदर बल्लेबाजी की भी गजब की क्षमता है, जो कईं बार दिखा चुके हैं। आईपीएल में ये नाम नया नहीं है, जो इस लीग में 42 मैचों में करीब 19 की औसत से 379 रन बना चुके हैं, तो साथ ही 45 विकेट हासिल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: क्या रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में करेंगे कप्तानी या हार्दिक को मिलेगी कमान?
इंटरनेशनल क्रिकेट में वो गेंदबाजी के अलावा कईं बार बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीता चुके हैं। इसे देखते हुए आईपीएल के ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज वाले पैट कमिंस को हासिल करने के लिए जबरदस्त जद्दोजेहद दिखेगी। जिससे वो 10 करोड़ की प्राइज को छू सकते हैं। जो पहले भी 15.5 करोड़ की रकम हासिल कर चुके हैं।
गेराल्ड कोएट्जी
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में इनकी टीम में एक युवा चेहरें ने अपने नाम की धूम मचायी वो हैं, ऑलराउंडर खिलाड़ी गेराल्ड कोएट्जी…इस प्रोटियाज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से विकेट लेने की जबरदस्त भूख दिखायी, जिन्होंने वर्ल्ड कप में खेले 8 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए।
कोएट्जी की गेंद में बल्लेबाजों को फंसानें की क्षमता है। इसके अलावा वो बल्लेबाजी भी ठीक-ठाक कर लेते हैं। उन्होंने अब तक 14 वनडे मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं, तो 4 टी20 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं। 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज वाले गेराल्ड कोएट्जी को लेने के लिए अच्छी रेस हो सकती है।
क्रिस वोक्स
इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी क्रिस वोक्स एक बहुत ही मंझे हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वो एक स्ट्राइक तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन साथ ही जरूरत के वक्त अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं। क्रिस वोक्स के पास गेंदबाजी में जबरदस्त स्विंग और उछाल देखने को मिलता है, तो वहीं बल्लेबाजी में उनके पास तेजी से रन बनाने का भी माद्दा है।
भले ही वोक्स को आईपीएल अब तक रास नहीं आया है, जहां वो 21 मैचों में 78 रन बनाने के अलावा 30 विकेट लेने में सफल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। 2 करोड़ के आधार मूल्य वाले वोक्स ने हाल ही में वर्ल्ड कप में भी आखिरी के कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी, ऐसे में ऑक्शन में उनके नाम पर फ्रेंचाइजी करोड़ों लुटानें को तैयार रह सकते हैं।