ODI World Cup 2023: भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। 5 अक्टूबर से शुरू हुए इस मेगा इवेंट में रिकॉर्ड्स लिस्ट में अब एक और नाम शामिल हो गया है, जहां इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने इस मैच में 82 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के साथ ही इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
जो रुट बने इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के तहत धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। यहां इस मैच मे जो रूट इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे सफलतम बल्लेबाज बनने से 62 रन दूर थे। यहां उन्होंने अपनी पारी का 62वां रन बनाते ही पूर्व महान इंग्लिश बल्लेबाज ग्राहम गूच 897 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अपने देश के लिए वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
ये भी पढ़े-ICC WC 2023: दक्षिण अफ्रीका ने एक ही मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बना डाले ये 3 खास रिकॉर्ड
ग्राहम गूच के 897 रनों के रिकॉर्ड को किया पीछे
32 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ये अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, जहां उन्होंने 18वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया। इस मैच में जो रुट के बल्ले से 68 गेंदों में तूफानी 82 रनों की पारी निकली। इसके साथ ही वर्ल्ड कप के सफर में वो 19 मैच की 18 पारी में अब तक 57.31 की औसत और 90 के करीब स्ट्राइक रेट के साथ 917 रन बना चुके हैं। जो रूट ने इस दौरान 3 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली। उनका वर्ल्ड कप का सर्वोच्च स्कोर 121 रन रहा है। वहीं ग्राहम गूच की बात करें तो वो इंग्लैंड के लिए 1979 से 1992 तक वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे, जिसमें उन्होंने 21 मैच की 21 पारियों में 44.85 की औसत से 1 शतक व 8 फिफ्टी जड़ते हुए 897 रन बनाने में कामयाब रहे थे।
जो रूट अब तक वर्ल्ड कप में बना चुके हैं 19 मैच में 917 रन
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज दो रूट की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेला था। जिसमें उन्होंने 6 मैचों में 202 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक शामिल था। इसके बाद 2019 में अपने देश में हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनवाने में खास भूमिका अदा की थी। पिछले वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 मैच 2 शतक और 3 अर्धशतकों से 556 रन बनाए थे। वहीं इस मौजूदा टूर्नामेंट में जो रूट के बल्ले से 2 मैच में 79.50 की औसत से 159 रन बना चुके हैं। उन्होंने दोनो ही पारियों में अर्धशतक अपने नाम किया है।