ICC WTC : आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए इनाम राशि का किया ऐलान

ICC WTC : आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए इनाम राशि का किया ऐलान

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने 18 जून को साउथम्प्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले इसके लिए भारी भरकम इनाम राशि का ऐलान किया |

जीतने वाली टीम को 16 लाख डॉलर (लगभग 11.72 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी,जबकि उपविजेता टीम को 8 लाख डॉलर ( लगभग 5.86 करोड़) मिलेंगे ।

ये भी पढ़ें : ICC WTC Final 2021 : आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अंपायरों के पैनल की घोषणा की

नौ टीमों के बीच आयोजित की गई इस चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 450,000 डॉलर (लगभग 3.3 करोड़ रुपये),चौथे स्थान वाली वाली टीम को 350,000 डॉलर (लगभग 2.5 करोड़ रुपये), पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को 200,000 डॉलर (लगभग 1.46 करोड़ रुपये) जबकि शेष चार टीमों को 100,000 (लगभग 73 लाख रुपये) डॉलर आईसीसी द्वारा दिए जाएंगे।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 18 से 22 जून के बीच एजेस बाउल स्टेडियम में फाइनल मैच खेंलेगी। अगर मैच ड्रॉ या टाई होता है, तो टीमों को मिलने वाली राशि आपस में बाटेंगी और टेस्ट गदा दोनों के नाम होगी।

ये भी पढ़ें : ICC WTC : आइसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग कंडीशन्स का किया ऐलान

फिलहाल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत पहले स्थान पर और न्यूजीलैंड दूसरे पर हैं। ऑस्ट्रेलिया तीसरे, चौथे पर इंग्लैंड और पांचवें स्थान पर पाकिस्तान की टीम है। वहीं छठें पर वेस्टइंडीज, सातवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका, आठवें पर श्रीलंका और नौवें पर बांग्लादेश काबिज है।

Read full article
Advertisement

Sports Ganga News Desk

Sports Journalist

Sports Ganga News Desk is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga News Desk →
PreviousNext Story