IPL Auction 2024: भारत की सरजमीं पर होने वाले वनडे फॉर्मेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड (ODI World Cup 2023) कप की तैयारी जोरों पर है। क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें भी इस वर्ल्ड कप पर ही टिकी हुई है, लेकिन इसके साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी केशरिच टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें एडिशन को लेकर भी उत्सुकता साफ तौर पर देखी जा सकती है। खिलाड़ियों से लेकर फ्रेंचाइजी और फैंस हर किसी को 2024 में होने वाले आईपीएल के 17वें सत्र का इंतजार है।
IPL Auction 2024: कब होगा आईपीएल 2024 का ऑक्शन ?
इंडिया के सबसे बड़े त्योहार के रूप में पहचान बना चुके, इंडियन प्रीमियर लीग के अगले वर्ष होने वाले संस्करण के होने में अभी तो करीब 7 महीनों का वक्त बचा हुआ हैं, लेकिन ये टूर्नामेंट फैंस के दिल के इतने करीब है, कि उनके मन में हर वक्त इसी का ख्याल आता रहता है, ऐसे में प्रशंसक ये जानने को बहुत ही बेताब है कि अगले साल होने वाले मेगा इवेंट से पहले मिनी ऑक्शन कब होगा, क्या ये ऑक्शन मेगा होगा या मिनी होगा? तो चलिए हम इस आर्टिकल में आपको बताते हैं आईपीएल 2024 के ऑक्शन से जुड़ी वो जानकारी जो जानना चाहते हैं आप…
क्या होगा मेगा ऑक्शन या मिनी ऑक्शन में ही बिकेंगे खिलाड़ी?
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले 17वें सीजन से पहले होने वाला ऑक्शन इसी साल दिसंबर के आखिर या जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित कराया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 22 दिसंबर 2023 को मिनी ऑक्शन होने की पूरी संभावना व्यक्त की गई है। 2024 के इस सत्र के लिए सभी टीमों को ट्रांसफर विंडो के लिए डेड लाइन 15 दिसंबर तक दी जा सकती है, जिसमें फ्रेंचाइजी अपसी बातचीत में खिलाड़ियों की लेन-देन कर सकते हैं। पिछले साल भी दिसंबर में ही मिनी ऑक्शन कराया गया था।
ये भी पढ़ें: IPL 2024 Venue: क्या आईपीएल का 17वां सीजन होगा भारत के बाहर? जानें किन-किन देशों में हो सकता है आयोजन
फ्रेंचाइजी के पर्स 5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, 100 करोड़ रुपये का हुआ टोटल पर्स
आईपीएल के पिछले ऑक्शन से पहले सभी टीमों के पर्स में 90 करोड़ रुपये की वेल्यू थी, जिसे पिछले ऑक्शन में बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये कर दिया गया। अब इस बात यानी 2024 के सत्र से पहले होने वाली नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में 5 करोड़ रुपये की वेन्यू और बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये की वेल्यू कर दी गई है। ऐसे में सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपनी टीम को मजबूत करने और कॉम्बिनेशन को संतुलित करने के एक रास्ता प्रदान किया गया है।
क्या होगा प्लेयर रिटेंशन रूल्स?
2024 में होने वाले इस टूर्नामेंट के 17वें एडिशन के लिए प्लेयर रिटेंशन रूल्स के बारे में जानना भी जरूरी है। प्लेयर रिटेंशन के रूल्स की बात करें तो यहां पर सभी फ्रेंचाइजी अपनी पिछली स्क्वॉड के ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ ही आगे बढ़ना चाहेगी। इनमें से सभी टीमें कुछ-कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी। जिसके लिए आईपीएल रिटेंशन पॉलिसी को लेकर डेड लाइन जारी कर सभी टीमों के रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जमा करने को कहेगी। जिसके बाद ये रिटेन प्लेयर्स मिनी ऑक्शन में एक बार फिर से टेबल पर एक-दूसरे फ्रेंचाइजी के बीच खिंचतान के गवाह बनेंगे।
2023 के ऑक्शन पर एक नजर…
क्रिकेट जगत के हॉट फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल खेले गए 16वें सीजन से पहले पिछले साल 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन कराया गया था, जहां 405 खिलाड़ी नीलामी की टेबल पर सामने आए थे, इनमें से कुल 80 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा सकी। इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 फ्रेंचाइजी ने मिलकर कुल 167 करोड़ रुपये दांव पर लगाए थे।
इस दौरान इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा, जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दांव खेला। तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स रहे, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 16.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। तो वहीं उस ऑक्शन में भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी मयंक अग्रवाल रहे, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 825 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।