IPL 2024 Auction RCB. 16 साल…16 संस्करण, 5 कप्तान और ना जानें कितने ही खिलाड़ियों के बदलने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की सबसे चहेती टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अब तक खिताब से वंचित है। 2008 में शुरू हुए पहले ही एडिशन से इस फ्रेंचाइजी में वर्ल्ड क्रिकेट के एक से एक बड़े नाम जुड़े जिसमें राहुल द्रविड़ से लेकर अनिल कुंबले, केविन पीटरसन, डेनियल वेटोरी, क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली (Virat Kohli), डेल स्टेन के साथ ही अब फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे महान क्रिकेटर्स जिनका वर्ल्ड क्रिकेट में रूतबा रहा है, लेकिन इस फ्रेंचाइजी को अब तक चमचमाती ट्रॉफी से दूर ही रहना पड़ा है।
इस बार आरसीबी की नजरें होंगी पहली बार चैंपियन बनने पर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 16 सत्र खत्म होने के बाद अब 17वें एडिशन के लिए तैयार हैं। अगले साल यानी 2024 में इस मेगा टी20 लीग का एक और रोमांचक टूर्नामेंट होने जा रहा है। जिसके लिए पिछले कुछ दिनों से सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को संतुलित करने में लगी हुई थी। रिटेंशन पॉलिसी के खत्म होने के साथ ही आरसीबी की टीम के भी रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की तस्वीर साफ हो गई है और अब ये टीम 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन में अपनी टीम के संलुतन के हिसाब में कुछ और खिलाड़ियों को जोड़ने का प्रयास करेगी।
फाफ डु प्लेसिस इस बार भी टीम के कप्तान बने रह सकते हैं। आरसीबी ने अपने 2024 के सत्र से पहले काफी खिलाड़ियों को रिलीज किया है, तो कुछ ट्रेड भी किए हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं आरसीबी के लिए रिटेन-रिलीज प्लेयर्स लिस्ट, कितनी राशि है शेष, कितने स्लॉट हैं खेली, किन खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव और पिछले सीजन का फुल स्क्वॉड, सबकुछ एक नजर में…
कैसा था आईपीएल 2023 का स्कवॉड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार, अनुज रावत(विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, माइकल ब्रेसवेल, रीस टॉपली, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, हिमांशु शर्मा, मनोज भंडागे
IPL 2024 Auction RCB: आरसीबी के रिटेन-रिलीज प्लेयर्स लिस्ट
रिटेन प्लेयर्स- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, (विकेटकीपर)विल जैक्स, रीस टॉपली, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, विजयकुमार वैश्य, आकाश दीप, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार
ट्रेड प्लेयर्स- कैमरून ग्रीन, मयंक डागर
रिलीज प्लेयर्स- वानिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, फिन एलन, हर्षल पटेल, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, केदार जाधव, वेन पार्नेल, सिद्धार्थ कौल, सोनू यादव, अविनाश सिंह
ये भी पढ़ें: PSL 2024 Foreign Players List: पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल विदेशी खिलाड़ियों की सूची पर एक नजर
आरसीबी के पास कितना पर्स है शेष, कितने बचे हैं स्लॉट
रॉयल चैलेंजर्स ने अपनी टीम से 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिससे काफी पैसा शेष रह गया था, लेकिन उन्होंने कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस से 17.50 करोड़ रुपये में ट्रेड किया, जिसके बाद अब उनके पास पर्स में 23.25 करोड़ रुपये की राशि शेष है। इस बार ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में 5 करोड़ रुपये की राशि बढ़ाई गई है, जो अब 95 करोड़ रुपये से होकर 100 करोड़ हो चुकी है।
ऐसे में इन 5 करोड़ रुपये को मिलाकर उनके पर्स में 23.25 करोड़ रुपये बचे हैं। स्क्वॉड में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति है। उनके लिए यहां 11 खिलाड़ी रिलीज किए गए तो वहीं 2 खिलाड़ियों को ट्रेड किया है, जिससे अब 7 स्लॉट खाली हैं। इनमें से 4 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं।
पर्स में बची राशि- 23.50 करोड़ रुपये
स्लॉट खाली- 7 (3 देशी और 4 विदेशी)
वो प्लेयर्स जिन पर होंगी नजरें
आरसीबी ने रिलीज प्लेयर्स में वानिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड और हर्षल पटेल जैसे कुछ बड़े नामों को हटा दिया है। ऐसे में उन्हें इनके विकल्प की तलाश होगी। आईपीएल के ऑक्शन के दौरान उन्हें 6 खिलाड़ी खरीदनें में जिसमें उनकी सबसे ज्यादा नजरें किसी एक अच्छे तेज गेंदबाज पर होगी। जिसमें वो पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क या क्रिस वोक्स जैसे गेंदबाजों को टारगेट कर सकती है।
इसके अलावा शार्दुल ठाकुर पर भी दांव खेल सकती है, जिसे वो हर्षल पटेल का रिप्लेसमेंट के रूप में देख रही होगी। इसके साथ ही उन्हें एक स्पिनर की भी तलाश होगी। जिसके लिए वो अफगान स्पिनर मुजीब उर रहमान या इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशिद को अपने पाले में करने की कोशिश कर सकती है। साथ ही वो ट्रेविस हेड और रचिन रवीन्द्र जैसे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के स्टार परफॉरमर्स पर भी दांव खेल सकती है।