IPL 2024: SWOT Analysis Of CSK: धोनी की सेना छठी बार खिताब उठाने को तैयार, जानें ऑक्शन के बाद कैसी है टीम की मजबूती और कमजोरी

IPL 2024 CSK SWOT Analysis

IPL 2024 CSK: आईपीएल के 16 संस्करण… 14 बार हिस्सा लेकर 5 बार खिताबी जीत… ये टीम है चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)… इसके नाम में किंग्स है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में कहीं ना कहीं वास्तविक किंग भी यही टीम साबित हुई है। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें अब छठी बार खिताब जीतने पर है। हाल ही में हुए मिनी ऑक्शन के बाद पीली जर्सी वाली ये टीम और भी ज्यादा बेहतरीन और संतुलित हो गई है और अब वो अपने केबिनेट में ट्रॉफी का सिक्सर जमाने के इरादें से मैदान में उतरने वाले हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की होंगी छठी बार चैंपियन बनने पर नजरें

आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस मिनी ऑक्शन में एक सोची समझी योजना के साथ उतरी। उन्होंने नीलामी में बहुत ही चतुराई से अपने दांव खेले और न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप के सुपर स्टार डैरिल मिचेल पर बड़ा दांव खेलते हुए 14 करोड़ में खरीदा, तो वहीं एक और स्टार रचिन रवीन्द्र को केवल 1.8 लाख में ही खरीद लिया। इसके साथ ही उन्हें शार्दुल ठाकुर जैसा इंपेक्टफुल खिलाड़ी केवल 4 करोड़ में मिल गया।

ये भी पढ़ें: अफ्रीका में खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ेगा अंजाम, इन 4 खिलाड़ियों को England टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगा मौका

सीएसके ने 20 साल के युवा अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी को 8.4 करोड़ की बड़ी रकम देकर हासिल करते हुए अपना पाला काफी मजबूत कर दिया है। टीम से कुछ चूक भी हुई। लेकिन ओवरऑल उन्होंने अपना एक अच्छा दल तैयार कर लिया। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं मिनी ऑक्शन के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की स्ट्रैंथ, वीकनेस से लेकर टीम के उनके रिटेन-रिलीज प्लेयर और ऑक्शन में खरीदें प्लेयर्स की लिस्ट के साथ ही जानें फुल स्क्वॉड और प्रेडिक्टेड बेस्ट प्लेइंग-11 एक नजर में…

ऑक्शन में 31.4 करोड़ की राशि के साथ उतरी थी चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ऑक्शन में अपने पर्स में 31.4 करोड़ रुपये की राशि के साथ उतरी थी। इन्हें अपना 25 सदस्यीय स्क्वॉड पूरा करने के लिए 6 खिलाड़ियों की जरूरत थी। जिसमें से 3 ओवरसीज प्लेयर्स खरीदनें थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने मिनी ऑक्शन में कुल 30.4 करोड़ की राशि खर्च कर 3 देशी और 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ अपने जरूरी 6 खिलाड़ी खरीदें।

ये भी पढ़े: IPL 2024 Teams Captain: नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी ये टीमें, नंबर 2 के बारे में जानकर उड़ जाएंगे होश

टीम के पास ऑलराउंडर्स हैं सबसे बड़ी ताकत

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ऑक्शन के बाद बहुत ही ज्यादा संतुलित हो गया है। टीम में पहले से ही बल्लेबाजी में काफी गहरायी थी, तो अब उन्होंने अपने ऑलराउंडर्स में ऐसे चयन किए हैं, जिसके बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी उनकी ताकत बन सकते हैं। येलो ब्रिगेड में रवीन्द्र जडेजा, शिवम दुबे, मोईन अली, मिचेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी जैसे ऑलराउंडर्स पहले से मौजूद थे, जिसके बाद इस ऑक्शन में उनकी टीम में डैरिल मिचेल और रचिन रवीन्द्र भी जुड़ गए हैं। इनके आने के बाद तो टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों में भी काफी विकल्प मिल गए हैं। युवा खिलाड़ी अजय मंडल, निशांत सिंधू भी ऑलराउंडर की क्षमता रखते हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब ये टीम गेंद और बल्ले दोनों से काबिलियत रखने वाले कुछ और खिलाड़ियों के जुड़ने के बाद कितनी घातक साबित हो सकती है।

खतरनाक स्पीड स्टार पेसर की कमी

इन छोटी नीलामी के बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वॉड पर नजर डाले तो ये टीम काफी मजबूत दिख रही है। लेकिन जब स्क्वॉड को बहुत ही बारिकी से देखे तो पता चलता है कि इन्होंने भी अपनी टीम में चूक की है। इनकी टीम में एक से एक तेज गेंदबाज हैं, जिसमें शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मथीसा पथिराना, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह हैं, लेकिन एक खतरनाक स्पीड स्टार की कमी रह गई।

ये सभी तेज गेंदबाज 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकनें में सक्षम हैं, लेकिन 145 से 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाले गेंदबाज को लेने से चूक गए। गेराल्ड कोएट्जी और पैट कमिंस के पीछे जरूर भागे थे, लेकिन उन्हें भी अपने पाले में नहीं कर पाए। आखिर में जाते-जाते मुस्तफीजुर रहमान को शामिल किया, लेकिन उनकी गति भी 140 से नीचे ही रहती है। ऐसे में कहीं ना कहीं उन्हें एक रफ्तार के सौदागर की कमी खल सकती है।

ये भी पढ़े- IPL 2024 SWOT Analysis Of RCB: पहले खिताब की तलाश कर रही आरसीबी को ऑक्शन की ये गलतियां कहीं भारी ना पड़ जाए, जानें टीम की मजबूती और कमजोरी

सीएसके (CSK) के रिटेन-रिलीज और सोल्ड प्लेयर लिस्ट

IPL 20204 Auction CSK रिटेन प्लेयर्स- महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवड़, अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर,  प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, शेख रशीद, निशांत सिंधु

रिलीज प्लेयर- बेन स्टोक्स, सिसांडा मगाला, काइल जैमीसन, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, आकाश सिंह, भगत वर्मा, सुभ्रांशु सेनापति

ऑक्शन में खरीदे प्लेयर्स- रचिन रवीन्द्र, डैरिल मिचेल, शार्दुल ठाकुर, समीर रिजवी, अरवेल्ली अवनीश, मुस्तफीजुर रहमान

बेस्ट प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवड़, रचिन रवीन्द्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवीन्द्र जडेजा, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, महीश तीक्षणा

टीम का फुल स्क्वॉड

महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवड़, अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर,  प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, शेख रशीद, निशांत सिंधु, रचिन रवीन्द्र, डैरिल मिचेल, शार्दुल ठाकुर, समीर रिजवी, अरवेल्ली अवनीश, मुस्तफीजुर रहमान

Read full article
Advertisement

Kalpesh Kalal

Sports Journalist

Kalpesh Kalal is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Kalpesh Kalal →
PreviousNext Story