PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के रिटेन खिलाड़ियों की सूची, शेड्यूल, कब और कहां खेला जा सकता है लीग, जानें सबकुछ एक नजर में

PSL 2024

PSL 2024: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के 13वें एडिशन का रोमांच खत्म होने के बाद अब कुछ ही महीनों में पूरे क्रिकेट जगत में टी20 क्रिकेट का रोमांच छा जाएगा। वर्ल्ड क्रिकेट में कईं टी20 लीग खेली जाती है, जिसमें पाकिस्तान में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर भी क्रेज देखने को मिलता है। अगले साल पाकिस्तान सुपर लीग का 9वां एडिशन होने जा रहा है। इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी हैं, जिसमें पिछले ही दिनों सभी टीमों के रिटेन ड्राफ्ट प्लेयर लिस्ट को जारी किया गया था।

पीएसएल 2024 को लेकर वो हर जानकारी, जो जानना चाहते हैं आप

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले खेली जाने वाली PSL 2024 के सीजन के लिए फैंस में उत्सुकता देखी जा सकती है। टी20 क्रिकेट के इस सबसे रोमांचक लीग के अगले एडिशन का शेड्यूल जारी तो नहीं हो सका है, लेकिन इसे लेकर कुछ अपडेट देखने को मिल रही है। तो चलिए हम इस आर्टिकल में जानते हैं पाकिस्तान सुपर लीग के अगले साल होने वाले संस्करण को लेकर वो सभी ताजा अपडेट जो जानना चाहते हैं आप…

ये भी पढ़े- ICC ODI World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में दिग्गजों को पीछे छोड़ बने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

पीएसएल 2024 का आयोजन हो सकता है पाकिस्तान के बाहर

पाकिस्तान में होने वाले इस टी20 लीग के इस बार के सत्र के उनके देश से बाहर आयोजन होने की काफी ज्यादा संभावना है। बताया जा रहा है कि इसे दुबई में ट्रांसफर किया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि पीसीबी द्वारा इसे हर साल फरवरी-मार्च में आयोजित कराया जाता है और उसी दौरान वहां पर फरवरी-मार्च में आम चुनाव होने की खबरें चल रही हैं। चुनाव के दौरान पाकिस्तान में काफी तनावपूर्ण स्थिति रहती है। ऐसे में पीसीबी अपने देश में इसका आयोजन कराने का जोखिम नहीं लेना चाहती है।

8 फरवरी से 24 मार्च तक खेला जाएगा 9वां एडिशन

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी वर्ल्ड क्रिकेट के कईं बड़े खिलाड़ी खेलते हैं। यहां खेलने वाले कईं खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा बनते हैं। ऐसे में इस लीग को हर बार आईपीएल के सत्र की शुरुआत से पहले कराया जाता है। इस बार भी इसे आईपीएल 2024 से पहले खत्म करना तय है। 8 फरवरी 2024 से 24 मार्च 2024 तक इसकी तारीख तय कर दी गई है। अभी शेड्यूल को जारी नहीं किया गया है। जैसे ही पीसीबी की तरफ से फुल शेड्यूल जारी होता है, तो हम आपको अपडेट कर देंगे।

सभी टीमों की रिटेन ड्राफ्ट प्लेयर लिस्ट एक नजर में…

मुल्तान सुल्तान

प्लेटिनम- मोहम्मद रिजवान

डायमंड- मसूद, खुशदिल शाह, उसामा मीर,

गोल्ड- अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह, अराफात मिन्हास, शाहनवाज दहानी, अनवर अली

सिल्वर-  समीन गुल, सरवर अफरीदी, अम्माद बट, मोहम्मद इलियास

पेशावर जाल्मी

प्लेटिनम- बाबर आजम (Babar Azam)

डायमंड- वहाब रियाज, मोहम्मद हारिस, सईम अयूब,

गोल्ड- दानिश अजीज, अरशद इकबाल, आमेर जमाल, सलमान इरशाद, उस्मान कादिर, हैरिस सोहेल, सुफयान मुकीम

 सिल्वर- खुर्रम शहजाद

इमर्जिंग- हसीबुल्लाह, साद मसूद

इस्लामाबाद यूनाइटेड

प्लेटिनम- शादाब खान

डायमंड- आसिफ अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, आजम खान, फहीम अशरफ

गोल्ड- सोहैब मकसूद, अबरार अहमद, रुम्मन रईस, जफर गोहर, मुबासिर खान

सिल्वर- जीशान ज़मीर

इमर्जिंग- हसन नवाज़

लाहौर कलंदर्स

प्लेटिनम- शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, फखर जमान

गोल्ड- हुसैन तलत, अब्दुल्ला शफीक, कामरान गुलाम, मिर्जा ताहिर बेग, जमान खान

सिल्वर- दिलबर हुसैन, अहमद दानियाल, अहसान भट्टी, जलात खान

इमर्जिंग-  शावेज़ इरफ़ान

कराची किंग्स

प्लेटिनम- इमाद वसीम

डायमंड- शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर

गोल्ड- हैदर अली, आमिर यामीन, शरजील खान, मीर हमजा, तैयब ताहिर, मूसा खान, कासिम अकरम

सिल्वर- मोहम्मद इखलाक, मोहम्मद उमर, आकिफ जावेद

इमर्जिंग- इरफान खान नियाजी, फैसल अकरम

क्वेटा ग्लेडियेटर्स

प्लेटिनम- नसीम शाह, इफ्तिखार अहमद

डायमंड- मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद

गोल्ड- मोहम्मद हसनैन, अहसान अली, उमर अकमल, ओमैर बिन यूसुफ, सऊद शकील

 सिल्वर- बिस्मिल्लाह खान, उम्मेद आसिफ, मोहम्मद जाहिद, अरशदुल्लाह

इमर्जिंग- अब्दुल वाहिद बंगलजई, ऐमल खान, यासिर खान, ख्वाजा मोहम्मद नफीस

Read full article
Advertisement

Kalpesh Kalal

Sports Journalist

Kalpesh Kalal is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Kalpesh Kalal →
PreviousNext Story