IPL Auction 2024 Rajasthan Royals: ऑक्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स की सेना तैयार, जानें किन खिलाड़ियों पर लगाया दांव, देखें पूरा स्क्वॉड, रिटेन-रिलीज प्लेयर्स लिस्ट

IPL 2024 Rajasthan Royals

IPL Auction 2024 Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की पहली चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स की नजरें अपने दूसरे खिताब पर है। 2008 के बाद से अब तक खाली हाथ रहने के बाद राजस्थान रॉयल्स अगले साल हल्ला बोलने के लिए तैयार है। इसी को ध्यान में रखते हुए संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम ने दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में अपनी सेना तैयार कर ली है। राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के पास इस मिनी ऑक्शन में कईं तरह की चुनौतियां थी, लेकिन उसे पार करते हुए इन्होंने अपना स्क्वॉड पूरा कर लिया है।

राजस्थान रॉयल्स ने तैयार की अपनी स्क्वॉड

दुबई के कोका-कोला एरिना में हुई छोटी नीलामी में पिंक ब्रिगेड अपने एक बहुत ही सीमित पर्स के साथ उतरी थी, जिनके पास केवल 14.5 करोड़ रुपये की रकम शेष थी, तो वहीं उन्हें अपने 8 स्लॉट को पूरा करना था, जिसमें 3 विदेशी स्लॉट भी शामिल थे, उनके पास प्रति प्लेयर औसतन 1.81 करोड़ रुपये खर्च करने की रकम ही बची थी, लेकिन उन्होंने बड़ी ही सूझबूझ के साथ अपने जरूरी खिलाड़ियों को स्क्वॉड का हिस्सा बनाते हुए अपनी टीम को पूरी तरह से तैयार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- WPL 2024 Schedule: वूमेंस प्रीमियर लीग शेड्यूल, सभी 5 टीमों का फुल स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

कितनी संतुलित लग रही है रॉयल्स, क्या रह गई कमी

राजस्थान रॉयल्स को इस ऑक्शन से पहले है इतने ज्यादा बड़े खिलाड़ियों को शामिल करने की जरूरत नहीं थी। टीम में पहले से ही बल्लेबाजी क्रम में कप्तान संजू सैमसन के साथ ही जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग जैसे अच्छे बल्लेबाज थे, तो गेंदबाजी और भी ज्यादा अच्छी नजर आ रही थी, जिसमें स्पिन जोड़ी आर अश्विन और युजवेन्द्र चहल के साथ ही एडम जाम्पा मौजूद थे, तो वहीं पेस अटैक में ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन और नवदीप सैनी मौजूद थे, तो वहीं उन्होंने आवेश खान को ट्रेड कर गेंदबाजी को और भी दुरुस्त बना दिया था। अब ऑक्शन में रॉयल्स ने ——-

IPL 2024 राजस्थान रॉयल्स के रिटेन-रिलीज प्लेयर्स लिस्ट

रिटेन प्लेयर्स

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरैल, रियान पराग, डॉनोवन फरेरा, शिमरन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल,  कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, एडम जाम्पा, कुणाल राठौड़,  आवेश खान(देवदत्त पडीक्कल के साथ ट्रेड),

रिलीज प्लेयर्स

जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ठ, जो रूट, अब्दुल बासित, कुलदीप यादव, ओबेड मैकॉय, मुरुगन अश्विन, केएम आसिफ, केसी करियप्पा

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव

क्र.सं.खिलाड़ीबेस प्राइजसोल्ड
1.रोवमैन पॉवेल1 करोड़ रुपये7.4 करोड़ रुपये
2.शुभम दुबे20 लाख रुपये5.8 करोड़ रुपये
3.टॉम कोहलर केडमोर40 लाख रुपये40 लाख रुपये
4.रोवमैन पॉवेल50 लाख रुपये 7.4 करोड़
5.नांद्रे बर्गर20 लाख रुपये50 लाख रुपये

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: क्या रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में करेंगे कप्तानी या हार्दिक को मिलेगी कमान?

पिछले ऑक्शन में जेसन होल्डर पर खेला था सबसे बड़ा दांव

आईपीएल के पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स कुछ खास बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं कर सकी थी। कोच्चि में हुए ऑक्शन में रॉयल्स की टीम ने सबसे बड़ा दांव वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर पर लगाया था, जिन्हें 5.75 करोड़ रुपये में शामिल किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ जो रूट को अपने पाले में किया था। रॉयल्स की फ्रेंचाइजी पिछली नीलामी में कुल 9.85 करोड़ रुपये ही खर्च कर सकी थी।

देखे राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वॉड

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरैल, रियान पराग, डॉनोवन फरेरा, शिमरन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल,  कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, एडम जाम्पा, कुणाल राठौड़, नांद्रे बर्गर, आवेश खान(ट्रेड),रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर केडमोर.

Read full article
Advertisement

Kalpesh Kalal

Sports Journalist

Kalpesh Kalal is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Kalpesh Kalal →
PreviousNext Story