अपडेटेड : 28 सितंबर 2022
South Africa T20 League, Teams, Squads, Schedule. क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी केशरिच टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग की 2008 में शुरुआत से एक के बाद एक कई देशों में इस फॉर्मेट की लीग शुरू हुई, पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट,इंडीज,बांग्लादेश,श्रीलंका के बाद दक्षिण अफ्रीका में भी अगले साल से टी20 लीग की शुरुआत होने जा रही है | इस लीग की ख़ास बात यह है कि इसमें सभी टीमों के ऑनर आईपीएल की फ्रैंचाइजी ही हैं।
आईपीएल की तर्ज पर दक्षिण अफ्रीका में होने जा रही है ब्रांड टी20 लीग
क्रिकेट साउथ अफ्रीका एक लंबे इंतजार के बाद लीग की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें 6 टीमें शिरकत करेंगी। इस सभी टीमों का मालिकाना हक़ इंडियन प्रीमियर लीग में मौजूद 6 फ्रैंचाइजी के पास ही है | जिनकी पिछले ही दिनों नीलामी हुई, जिसके बाद सभी टीमों का स्क्वॉड पूरी तरह से तैयार हो चुका है।
आईपीएल की 6 फ्रैंचाइजी कर रही हैं इस लीग की 6 टीमों को स्पोंसर
इस लीग में को लेकर आईपीएल की फ्रैंचाइजी ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखायी और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कई शहरों के नाम से बनी फ्रैंचाइजी को स्पोंसर करने का फैसला किया। जिसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराईजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपरजॉयंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के ऑनर शामिल हैं।
अब क्रिकेट फैंस का भारत से बाहर भी इंडियन प्रीमियर लीग जैसा रोमांच और जलवा देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस टी20 लीग की शुरुआत अगले साल जनवरी-फरवरी में हो सकती है। जिसका शेड्यूल कुछ ही समय में जारी कर दिया जाएगा। यहां भी देश-विदेश के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
सनराइजर्स फ्रैंचाइजी ने खरीदा सबसे महंगा खिलाड़ी
बीसीसीआई की लीग में मौजूद इन फ्रैंचाइजियों ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की लीग की नीलामी में हिस्सा लिया, जहां कई खिलाड़ियों को एक करोड़ से भी ज्यादा की रकम देकर अपने पाले में किया गया। इस ऑक्शन में भरपूर रोमांच और स्टार खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ लगी रही जिसमें सबसे महंगे खिलाड़ी पर सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रैंचाइजी वाली टीम ने बाजी मारी।
भारत के छोड़कर लगभग सभी क्रिकेटिंग नेशंस के खिलाड़ियों ने इस नीलामी में हिस्सा लिया, जहां कई स्टार खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा लेकिन कुछ बड़े नाम नीलामी में नहीं बिक सके। सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में खेल रहे युवा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को खरीदा गया। जिन्हें सनराइजर्स ईस्टर्न ने 9.2 मिलियन रेंड यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार 4.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा ।
टूर्नामेंट को लेकर वो हर अपडेट जो जानना चाहेंगे आप
अब आपको बताते हैं इस टूर्नामेंट से जुड़ी हर अपडेट जो आप जानना चाहते होंगे, तो यहां हम एक-एक करते टूर्नामेंट के फॉर्मेट, लीग के स्पोंसर से लेकर टीमों के फ्रैंचाइजी उनके होम ग्राउंड के साथ ही बताते हैं सभी टीमों का स्क्वॉड
SA T20 लीग को लेकर जानकारी एक नजर में
संभावित शेड्यूल | जनवरी–फरवरी 2023 |
स्पोंसर | क्रिकेट साउथ अफ्रीका |
फॉर्मेट | टी20 क्रिकेट |
टूर्नामेंट फॉर्मेट | राउंड रॉबिन और प्लेऑफ |
मेजबान देश | दक्षिण अफ्रीका |
भाग लेने वाली टीमें | 6 |
कुल मैच | अभी तय नहीं |
SA T20 लीग टीमों के नाम, स्पोंसर ग्रुप और होम ग्राउंड
टीमों के नाम | होम ग्राउंड | ओनर |
डरबन सुपरजॉसंट्स | किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड | RPSG स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ सुपरजॉयंट्स |
जॉहानिसबर्ग सुपर किंग्स | वांडरस क्रिकेट स्टेडियम | इंडिया सीमेंट लिमिटेड, चेन्नई सुपर किंग्स |
एमआई केपटाउन | न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड | रिलायंस इंडस्ट्रीड लिमिटेड, मुंबई इंडियंस |
पार्ल रॉयल्स | बॉलैंड पार्क स्टेडियम | रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप, राजस्थान रॉयल्स |
प्रिटोरिया कैपिटल्स | सेंचुरियन पार्क स्टेडियम | JSW स्पोर्ट्स ग्रुप, कॉओनर, दिल्ली कैपिटल्स |
सनराइजर्स ईस्टर्न | सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम | सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड, सनराइजर्स हैदराबाद |
सभी टीमों का स्क्वॉड
डरबन सुपरजायंट्स: क्विंटन डी कॉक, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रीस टॉपली, ड्वेन प्रिटोरियस, प्रेनेलन सुब्रायन, हेनरिच क्लासेन, साइमन हार्मर, कीमो पॉल, केशव महाराज, काइल एबॉट, जूनियर डाला, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, क्रिस्टियान जोंकर, वियान मुल्डर, दिलशान मदुशंका
जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, रीजा हेंड्रिक्स, महेश तीक्षणा, रोमारियो शेफर्ड, हैरी ब्रुक, जानेमन मलान, काइल वेरेन, जॉर्ज गार्टन, ल्यूस डु प्लॉय, लुईस ग्रेगरी, लिजाद विलियम्स, डोनावन फरेरा, नंद्रे बर्गर , मालुसी सिबोटो, कालेब सेलेक, गेराल्ड कोएत्जी, अल्जारी जोसेफ
एमआई केपटाउन: कगिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, रासी वानडर डूसेन, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरन, रयान रिकेलटन, राशिद खान, जॉर्ज लिंडे, बेउरन हेंड्रिक्स, डुआन जेनसेन, डेलानो पोटगाइटर, ओडियन स्मिथ, ग्रांट रूलोफसेन, वेस्ले मार्शल, ओली स्टोन, वकार सलामखिल , जियाद अबराम्स
पार्ल रॉयल्स: डेविड मिलर, जोस बटलर, जेसन रॉय, तबरेज शम्सी, ओबेड मैकॉय, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, डेन विलास, ब्योर्न फोर्टुइन, ओएन मॉर्गन, विहान लुबे, फेरिस्को एडम्स, इमरान मैनैक, इवान जोन्स कोडी यूसुफ, रेमन सिमंड्स, मिशेल वैन बुरेन
प्रिटोरिया कैपिटल्स: एनरिक नॉर्खिया, आदिल रशीद, रिले रोस्यू, फिल साल्ट, वायन पार्नेल, जोश लिटिल, शॉन वॉन बर्ग, कुसल मेंडिस, मिगेल प्रिटोरियस, कैमरन डेलपोर्ट, विल जैक, थ्यूनिस डी ब्रुइन, जेम्स नीशम ,मार्को मरैस, डेरिन डुपाविलॉन, ईथन बॉश, शेन डैड्सवेल
सनराइजर्स ईस्टर्न केप: एडेन मार्करम, , मार्को यान्सिन, जॉन-जॉन स्मट्स, ट्रिस्टन स्टब्स, सिसांडा मगाला, ओटनील बार्टमैन, मेसन क्रेन, जॉर्डन कॉक्स, एडम रॉसिंगटन, टॉम एबेल, रोएलोफ वैन डेर मेर्वे, मार्केस एकरमैन, जेम्स फुलर, ब्रायडन कारसे, सीरेल एरवी, आया गकामाने, जुनैद दाऊद