दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला हारने के बाद मीडिया में टीम की आलोचना हो रही थी खासकर टीम की बल्लेबाजी की | पर किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि कप्तान ऐसा फैसला लेंगे | विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक ही टीम इंडिया की टेस्ट की कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया | किंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने इस फैसले की जानकारी दी |
कोहली का यह फैसला दक्षिण अफ्रीका ( India vs South Africa) से टीम इंडिया की 2-1 से हार के ठीक एक दिन बाद आया | हालाँकि तीन में से दो में ही कोहली ने टीम की कमान संभाली थी | दूसरे टेस्ट में चोटिल होने की वजह से के एल राहुल (KL Rahul) ने कप्तानी की थी |
Also Read: TATA IPL 2022 Mega Auction: तारीख और ऑक्शन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
विराट ने 2014-15 में धोनी द्वारा अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद में टीम इंडिया की कमान संभाली थी | और सात साल के सफल और आक्रामक नेतृत्व के बाद कोहली ने टीम की कमान छोड़ दी | कोहली ने अपने पोस्ट में धोनी (MS Dhoni) ,रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और बोर्ड का शुक्रिया कहा |
टेस्ट में कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड
कोहली ने कुल 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली जिसमें से 40 में जीत 17 में हार और 11 मैच ड्रा रहे | इस तरह कोहली की टेस्ट कप्तानी का रिकॉर्ड 58. 52 रहा | इसके अलावा कोहली ऐसे पहले कप्तान रहे जिनकी अगुवाई में टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टीम पेन की कप्तानी वाली टीम को 2-1 से हराया |
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने घरेलु मैदान में 11 टेस्ट खेले और सभी में टीम ने जीत हासिल की |
Also Read: ICC MEN’S T20 WORLD CUP 2022: Schedule, Venue, Qualification, Ranking, Winners
विराट ने कप्तानी क्यों छोड़ी
कहा जा रहा है कि बीसीसीआई विराट से खुश नहीं थी और दोनों के बीच सब कुछ सामान्य नहीं था | बोर्ड नए चेहरे को कमान सौंपना चाह रहा जबकि विराट कप्तानी छोड़ने को तैयार नहीं थे | टी20 के बाद बोर्ड के रवैये की वजह से कोहली को मजबूरन वन डे की कप्तानी छोड़नी पड़ी | और विराट का टेस्ट में कप्तानी छोड़ने का फैसला भी बोर्ड का दबाव ही कहा जा सकता है | इस दुनिया में हर कोई उगते हुए सूर्य को ही प्रणाम करता है | यह बात बीसीसीआई पर काफी अच्छे से लागू होती है जो अपने कप्तान से हमेशा शानदार प्रदर्शन की उम्मीद पालता है |
Also Read: TATA IPL 2022: टाटा ने वीवो से छीनी आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप
टी 20 विश्व कप 2021 ( T20 World Cup 2021) से पहले कोहली ने विश्व कप के बाद टीम की कमान छोड़ने का फैसला किया था लेकिन वन डे वो कप्तान बने रहे बाद में बीसीसीआई ने कोहली को इसकी कप्तानी छोड़ने पर मजबूर कर दिया था |
पिछले कुछ समय से कोहली का प्रदर्शन
वैसे कुछ समय से कोहली का बल्ला खामोश सा चल रहा था | पिछली 10 टेस्ट परियों (20, 7, 55, 50, 44, 0, 35, 18, 79, 29) में किंग कोहली के बल्ले से केवल 337 रन निकले जिसमें कोई शतक नहीं है | कोहली के बल्ले से टेस्ट में अंतिम शतक 2019 में निकला था |
Also Read: TATA IPL 2022 Auction: Ahmedabad & Lucknow IPL Teams Retained Players List
जब कोहली ने कप्तानी संभाली तब टीम की रैंकिंग 7 थी और आज जब कोहली ने कप्तानी छोड़ी तो टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर है |
अब जबकि टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान ने सभी प्रारूपों में कप्तानी छोड़ दी है तो कोहली के दावेदारों की चर्चा भी जोर पकड़ने लगी है | संभवतः रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों कमान सौंपी जाएगी |