विदेशी खिलाडियों को बेतहाशा पैसा देकर आईपीएल की नीलामी में उन्हें खरीदना और फिर उनके ख़राब परफॉरमेंस पर खीज निकालना ये आईपीएल की पुरानी कहानी है जिसपर कभी बाद में टीका टिप्पणी की जाएगी | आज आरसीबी के 204 रनों की कहानी उन दो विदेशी खिलाडियों ने गढ़ी जिस पर आईपीएल 2021 की नीलामी में आरसीबी ने 25.25 करोड़ की भारी भरकम राशि खर्च की |

पिछले आईपीएल में पंजाब की ओर से 13 मैचों में केवल 108 रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को इस बार आरसीबी ने 14.25 करोड़ में खरीदकर बहुत बड़ा रिस्क लिया था | खैर मैक्सवेल ने पहले मैच से ही अपनी कीमत की पाई-पाई चुकानी शुरू कर दी है |

ये भी पढ़ें : IPL 2021: SRH vs RCB Match 6,रॉयल्स चैलेंजर्स ने सन राइज़र्स के जबड़े से जीत छीनी

आईपीएल 2021 के छठे मैच में सन राइज़र्स के खिलाफ मैक्सवेल 41 गेंदों पर 59 रन ठोक कर मैन ऑफ़ द मैच बने थे |

आज भी जब कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और केवल 9 रन पर ही दो विकेट गँवा दिए तो एकबारगी लगा कि टीम 150 तक भी नहीं पहुँच पाएगी | फिर आए मैक्सवेल ( 49 गेंदों पर 78 रन ) और अपनी टीम के लिए सब कुछ कर दिया ऑल इज वेल | उनका बखूबी साथ दिया ए बी डिविलियर्स ( 34 गेंदों पर 76 रन ) ने और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रॉयल तरीके से 4 विकेट पर 204 के शानदार स्कोर पर पहुँच गई |

मैक्सवेल के बल्ले से आज 2016 के बाद पहला अर्धशतक निकला जो इस आईपीएल का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था | सबसे तेज अर्धशतक पंजाब किंग्स के दीपक हुडा (20 गेंदों पर ) ने बनाया है |

ये भी पढ़ें : IPL 2021 MATCH NO 3, SRH vs KKR,PLAYING XI,TEAM STRENGTH,WEAKNESS

कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने अपनी टीम को शुरुआती दो सफलता दिलाई लेकिन उसके बाद कोलकता के सारे गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई |

कोलकाता की ओर से ओपनर राहुल त्रिपाठी (25) और शुभमन गिल (21) ने बहुत तेज शुरुआत की लेकिन पॉवरप्ले ख़त्म होते होते दोनों पवेलियन लौट गए | नीतीश राणा,दिनेश कार्तिक,कप्तान मॉर्गन भी नहीं टिक सके और कोलकता लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही | शाकिब और रसेल ने अंत में कुछ दम दिखाया पर रन रेट का दबाव बढ़ता रहा | और किंग खान की टीम आईपीएल 2021 का लगातार दूसरा मैच 38 रनों से हार गई | आरसीबी की ओर से चहल ने दो,जेमिसन ने दो हर्षल पटेल ने एक विकेट लिए |

ए बी डिविलियर्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया |