जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर, ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की | (जमील मज़हरी)
इसमें तो कोई शक नहीं कि इंग्लिश टीम का कोई भी खिलाड़ी इस शेर से वाकिफ नहीं होगा |
लेकिन इंग्लैंड की टीम जब शुक्रवार को टीम इंडिया के 336 रनों के विशाल लक्ष्य को भेदने मैदान पर उतरी तो उन्होंने इस शेर के एक एक शब्द को अपने शानदार प्रदर्शन से मैदान पर चरितार्थ डाला |
जेसन राय ने 52 गेंदों पर 55 रनों की जो नींव रखी उसे जॉनी बेयरस्टो की बेबाक बल्लेबाजी ( 112 गेंदों पर 124 रन ) स्टोक्स के शानदार स्टोक्स ( महज 52 गेंदों पर 99 रन ) की बदौलत अंग्रेजों ने केवल केवल चार विकेट खोकर 43.3 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया |
असल में कल इंग्लैंड महज जीती नहीं बल्कि उसने टीम इंडिया को एक तरह से वाशिंग पाउडर निरमा की तरह धो डाला |
विपक्षी टीम के लिए पिच,ओस,नई गेंद,स्पिन,सब बेमानी लग रहे थे | सारे गेंदबाज कह रहे थे,मारे गए गुलफाम अजी हाँ मारे गए |
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम का हर कोना जॉनी जॉनी ( जॉनी बेयरस्टो) यस पापा कर रहा था | चौके छक्के ऐसे लग रहे थे जैसे लेमन सोडा हो कि ठर्र से खोला और फर्र से पी गए |
वैसे कल की हार क्या कोहली के अति आत्मविश्वास का नतीजा थी ?
अब शायद ये सवाल किया जाने लगे | टेस्ट,टी 20 श्रृंखला और पहले वन डे को जीतकर टीम इंडिया के विश्वास के सितारे बुलंदियों पर पहुँच गए थे जहाँ से उसे नीचे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था | कल वो बुलंदियों के सितारे जमीन पर आ गए |
अंग्रेजों ने ये साहसिक और शानदार प्रदर्शन तब किया जब उसके कई खिलाड़ी चोट की वजह से मैदान से बाहर थे | जोफ्रा,जो रुट,कप्तान मॉर्गन,सैम बिलिंग्स |
कई सितारा खिलाडियों की चोट के बावजूद अंग्रेजों की इस अप्रत्याशित जीत ने टीम इंडिया को जनवरी में संपन्न अपना शानदार ऑस्ट्रेलिया दौरा याद दिला दिया होगा |
जिसमें लगभग आधी टीम चोट से जूझ रही थी फिर भी इंडिया ने रहाणे की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचा था | उस वक्त भी,रोहित,कोहली,धवन,पांड्या,शमी जैसे खिलाड़ी चोटिल थे फिर भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी |
खैर अब इस हार पर जो हाहाकार मची है उसकी कीमत कौन चुकाएगा ?
जाहिर है कप्तान तो बिल्कुल भी नहीं | चूँकि कल गेंदबाजों की धुनाई हुई थी उसमें भी सबसे ज्यादा कुलदीप यादव की तो निश्चित रूप से अगले मैच में उनकी विदाई होगी |
कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 82 रन लुटाए और पिछले मैच के हीरो क्रुणाल पांड्या ने केवल 6 ओवर में अंग्रेजों को 72 रनों का तोहफा दे दिया |
तीसरे और पेटीएम वन डे श्रृंखला के आखिरी मैच में जो कि 28 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में ही खेला जाएगा,सबकी निगाहें टीम इंडिया के बदलाव पर होगी | और उसी दिन ये भी पता चल जाएगा कि कल के हाहाकारी हार का ठीकरा किसके सर फूटा |
ये भी पढ़ें : IPL 2021 में पहली बार नजर आएँगे ये विदेशी खिलाड़ी
भारत – इंग्लैंड दूसरे वन डे में बने रिकॉर्ड पर एक नजर
> इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 337 रनों का अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया | इससे पहले 1974 में लीड्स में उसने 266 का लक्ष्य हासिल किया था
> 2011 में बेंगलुरु में इंग्लिश टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 338 रन बनाए थे लेकिन वो मैच टाई हो गया था
> राहुल केवल 36 परियों में 1500 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने | इससे पहले कोहली ने 38 परियों में 1500 रनों का आंकड़ा छुआ था
> कोहली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने 10000 रन पूरे किए