आज जब भारत और इंग्लैंड की टीमें खिताबी मुकाबले के लिए एक दूसरे के आमने सामने होगी तो दोनों अंत भला तो सब भला को याद करते,जी जान लगाते हुए ये मैच और सीरीज जीतना चाहेगी |
जहाँ विराट कोहली इस मैच और पेटीएम वन डे सीरीज को जीतकर देशवासियों को होली का तोहफा देना चाहेंगे तो वहीं जोस बटलर जोश दिखाते हुए सीरीज जीतकर आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहना चाहेंगे |
पिछले मैच से पहले (जिसमें टीम इंडिया जॉनी बेयरस्टो और स्टोक्स के धुआंधार बल्लेबाजी में उड़ गई थी ) टीम कोहली बहुत मजबूत लग रही थी |
इंग्लैंड का पूर्व प्रदर्शन और कई चोटिल खिलाड़ी, इन सबकी वजह से सारे क्रिकेट पंडित मान रहे थे कि टीम इंडिया तो धुआं धुआँ कर देगी | लेकिन दूसरे वन डे में विपक्षी टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी से जो चोट दी उसके जख्म अभी तक हैं |
ये भी पढ़ें : पेटीएम श्रृंखला के दूसरे वन डे में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को वाशिंग पाउडर निरमा की तरह धो डाला
मतलब कहाँ तो टीम इंडिया पिछले मुकाबले में ही अंग्रेजों को हराकर सीरीज जीतने के ख्वाब देख रही थी और कहाँ अब मुकाबला कांटे का दिख रहा | वैसे भी ये आमिर की “लगान” वाली टीम नहीं है जिसे भुवन की टीम यूँ हरा दे,इसलिए कोहली सेना को जी जान लगानी पड़ेगी |
वैसे दोनों तरफ कुछ खिलाडियों का खौफ होगा | मेजबान जॉनी बेयरस्टो,जेसन रॉय,बेन स्टोक्स के स्ट्रोक्स पर लगाम लगाना चाहेंगे तो वहीं मेहमान,धवन,पंत,कोहली,राहुल पर नजरें गड़ाएँगे | और जो इसमें कामयाब रहा वो पेटीएम वन डे ट्रॉफी घर ले जाएंगे |
आज के मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं | क्रुणाल और कुलदीप की जगह युजवेंद्र और वाशिंगटन को मौका मिल सकता है |
रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच वन डे रिकॉर्ड की बात करें तो आज से पहले भारत और इंग्लैंड 102 बार आमने सामने आ चुके हैं | इनमें से भारत ने 54 और इंग्लिश टीम ने 43 मैचों में जीत दर्ज की है | दो मैच टाई रहे हैं जबकि तीन के नतीजे नहीं निकले |
ये भी पढ़ें : IPL 2021 में पहली बार नजर आएँगे ये विदेशी खिलाड़ी
भारतीय सरजमीं पर खेले गए 50 मैचों में भारत ने 32 जबकि इंग्लैंड ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है | जबकि एक मुकाबला बराबरी पर छूटा है | रिकॉर्ड में तो टीम इंडिया भारी लग रही है | बस देखना होगा कि आज मैदान पर पेटीएम वन डे सीरीज जीत कर कौन अपने रिकॉर्ड में सुधार करता है |