IPL 2021 PBKS vs DC MATCH 11,दिल्ली की दूसरी जीत,पंजाब को 6 विकेट से दी मात

IPL 2021 PBKS vs DC MATCH 11,दिल्ली की दूसरी जीत,पंजाब को 6 विकेट से दी मात

अब तक इस सीजन में गेंदबाजों ने अपने दम पर कई मैचों का रुख पलटा है लेकिन आज गेंदबाजों की शामत थी | क्या स्पिन क्या पेस बिना किसी भेदभाव के दोनों तरफ के गेंदबाजों की जमकर हुई धुनाई |

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आज टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी,पर उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ | पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी कप्तान राहुल (61) और मयंक अग्रवाल (69) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई |

अपना पहला आईपीएल खेल रहे लुकमान मेरीवाला ने मयंक का और रबाडा ने राहुल का विकेट जरूर लिया लेकिन पंजाब का प्रहार जारी रहा और टीम ने 4 विकेट पर 195 का अच्छा स्कोर खड़ा किया |

दिल्ली के बल्लेबाजों ने भी शाह (32)और शिखर (92) की अगुवाई में टीम को ऐसी तगड़ी शुरुआत दी जिससे 195 का लक्ष्य कभी भी मुश्किल नहीं लगा | पंजाब की ओर से आईपीएल 2021 में 14 करोड़ में ख़रीदे गए झाय रिचर्डसन ने हालाँकि 2 विकेट लिए लेकिन तब तक जीत पंजाब के हाथों से फिसल चुकी थी | और दिल्ली ने 6 विकेट से पंजाब को मात दी | और अंक तालिका में बैंगलोर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई |

शिखर धवन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया |

Read full article
Advertisement

Sports Ganga News Desk

Sports Journalist

Sports Ganga News Desk is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga News Desk →
PreviousNext Story