IPL 2021 RCB vs DC MATCH 22,बंगलोर ने दिल्ली को एक रन से हराया ,डिविलियर्स की शानदार पारी

Best Duo In Cricket

आईपीएल अब उस मोड़ पर पहुँच गया है जहाँ से हर मैच,टीमों के लिए प्लेऑफ के रास्ते या तो आसान करेगा या फिर उनकी राह मुश्किल हो जाएगी | वैसे आज का मुकाबला उन दो टीमों के बीच था जो आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुँचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं | मुकाबला कड़क था |

मैच नंबर -22, बैंगलोर बनाम दिल्ली

ये भी पढ़ें : IPL 2021 CSK vs RCB MATCH 19,किंग की तरह खेले चेन्नई सुपर किंग्स,बैंगलोर को 69 रनों से हराया

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी | पंत का ये फैसला सही होता क्योंकि कोहली (12), पडिकल (17) ,मैक्सवेल (25) ,सुंदर ( 6) सस्ते में पवेलियन लौट गए | फिर आए पाटीदार (31) ,और आरसीबी के संकटमोचक डिविलियर्स (75) और बैंगलोर ने 5 विकेट के नुकसान पर इस पिच के लिहाज से 171 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया |

आज डिविलियर्स ने आईपीएल में 161 इनिंग्स में अपने 5000 रन भी पूरे किए,और ऐसा करने वाले वो वार्नर के बाद दूसरे विदेशी खिलाड़ी बने |

दिल्ली की ओर से आवेश,मिश्रा,रबाडा,इशांत,और अक्षर ने 1-1 विकेट लिए |

ये भी पढ़ें : IPL 2021 DC vs SRH MATCH 20,पहले सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया

अब बारी थी दिल्ली के जवाब की | लेकिन उसने चार विकेट जल्दी जल्दी गँवा दिए | धवन (6) ,स्मिथ (4), शॉ (21) ,स्टॉयनिस (22)

इसके बाद आए कप्तान पंत और सिमरन हेटमायर और इन दोनों ने मैच का गियर बदलने की कोशिश की और उस मोड़ पर ले गए जिसके लिए आईपीएल जाना जाता है | रोमांच का चरम | अंतिम ओवर में दिल्ली को 14 रन चाहिए थे और सिराज ने दिए 13 रन | अंतिम बॉल पर चौका मारने के बावजूद दिल्ली एक रन से हार गई |

हेटमायर (53) और पंत की (58) शानदार पारी बेकार गई

ए बी डिविलियर्स 42 गेंद पर (75*) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया |

Read full article
Advertisement

Sports Ganga News Desk

Sports Journalist

Sports Ganga News Desk is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga News Desk →
PreviousNext Story