IPL 2021 Orange Cap : कौन जीतेगा आईपीएल 2021 का ऑरेंज कैप ?

IPL 2021 Orange Cap : कौन जीतेगा आईपीएल 2021 का ऑरेंज कैप ?

अपडेटेड : 1 अक्टूबर

कोरोना की वजह से स्थगित आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच अब यूएई में होंगे | कब होंगे बस इस पर बीसीसीआई की मुहर लगनी बाकी है | वैसे हर बार की तरह इस बार भी क्रिकेट प्रेमियों को इस बात का इंतजार है कि VIVO IPL 2021 का ऑरेंज कैप (आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने) किसे मिलेगा ?

ये लाख टके का सवाल इसलिए भी है क्योंकि आईपीएल 2021 पार्ट 2 में विदेशी खिलाडियों के ना खेलने पर मचा हुआ था बवाल |

ये भी पढ़ें : IPL 2021: Who Will Win IPL 2021 Final?

कौन जीतेगा आईपीएल 2021 का ऑरेंज कैप ?

इसमें दो संभावनाएं हैं,एक तो ये कि बचे हुए मैचों में विदेशी खिलाड़ी भाग लें,और दूसरा यह कि शायद ना लें | हम यहाँ ऑरेंज कैप ( Orange Cap) के दावेदार की चर्चा ये मान के कर रहे कि आईपीएल 2021 ( VIVO IPL 2021) पार्ट 2 विदेशी खिलाडियों के साथ होगा |हालाँकि बहुत सारे विदेशी खिलाड़ी पार्ट 2 में नजर नहीं आ रहे |

चलिए अब आगे बढ़ते हैं | अब तक 44 मैच हो चुके हैं जिसमें शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) 454 रनों के साथ शिखर पर विराजमान हैं ,जबकि उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पॉइंट्स के मामले में अभी दूसरे स्थान पर है | संजू सैमसन (RR) 452 रनों के साथ दूसरे स्थान पर जबकि उनसे थोड़ा पीछे दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी फॉफ डु प्लेसिस (CSK) 435 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं |के एल राहुल ( KL Rahul) 422 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं |

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2021 : आईपीएल रिकार्ड्स पर एक नजर

अगर सीधे-सीधे देखें तो शिखर धवन के प्रचंड फॉर्म को देखते हुए वो ऑरेंज कैप के मजबूत दावेदार नजर आते हैं | लेकिन सैमसन, फॉफ डु प्लेसिस और के एल राहुल भी उन्हें तगड़ी चुनौती देंगे | उनकी टीम भले अबतक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हो लेकिन राहुल भी जबरदस्त फॉर्म में हैं और सबसे बड़ी बात 2020 में 14 मैचों में 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीत चुके हैं |

अगर शिखर इसी तरह का प्रदर्शन पार्ट 2 में भी जारी रखते हैं तो इस बार वो ऑरेंज कैप निश्चित रूप से ले जाएंगे | लेकिन अगर वो चूके और के एल राहुल ने अपना 2020 वाला प्रदर्शन दोहरा दिया तो फिर वो इतिहास रच देंगे क्योंकि अब तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने आईपीएल में लगातार दो बार ऑरेंज कैप नहीं जीता है |

ये भी पढ़ें : बीसीसीआई तीन आईसीसी विश्व कप की मेजबानी का दावा पेश करेगी

गेल (Chris Gayle) 2011 और 12 में लगातार दो बार ये रिकॉर्ड बना चुके हैं | डेविड वार्नर (David Warner) अब तक तीन बार ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं |

तो थोड़ा इंतजार कीजिये आईपीएल 2021 पार्ट 2 के बचे हुए मैचों के ख़तम होने तक |

Read full article
Advertisement

Sports Ganga News Desk

Sports Journalist

Sports Ganga News Desk is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga News Desk →
PreviousNext Story