आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा | सभी टीमें ऑक्शन के लिए रणनीति बनाने में जुटी होंगी | हर टीम की चाहत होगी की उसके बेड़े में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हों जो उन्हें ख़िताब दिलाए या कम से कम उसकी दहलीज तक पहुंचाए | ऐसे में कप्तान की भूमिका बहुत अहम हो जाती है | खासकर तब जब टीम आईपीएल में पदार्पण कर रही हो |
आईपीएल 2022 रिटेंशन और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के एल राहुल
अगर ख़िताब जीतने को पैमाना माना जाए तो इस बार आईपीएल रिटेंशन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच बार ख़िताब जीता चुके रोहित शर्मा को 16 करोड़ और चेन्नई (CSK) को चार बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कैप्टन कूल धोनी को सिर्फ 12 करोड़ में उनकी टीम द्वारा रिटेन किया गया | वहीं के एल राहुल (KL Rahul) को लखनऊ (Lucknow Super Giants) ने 17 करोड़ और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अहमदाबाद (Ahmedabad) ने 15 करोड़ में ख़रीदा | राहुल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं | तो क्या इस बार (IPL 2022) वो इतिहास रचेंगे ?
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022 Mega Auction: तारीख और ऑक्शन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
क्या लखनऊ ने, के एल राहुल को कप्तान बनाकर गलती की ?
अभी अभी भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) दौरा समाप्त हुआ है जो किसी बुरे,भयावह सपने से कम नहीं था | तीन टेस्ट और तीन वन डे में से एक टेस्ट को छोड़कर सारे मैचों की कप्तानी राहुल ने की और टीम का इंडिया का क्या हश्र हुआ ये सबने देखा | अगर आईपीएल कप्तानी की बात करें तो एक सफल बल्लेबाज राहुल का नाम पंजाब के असफल कप्तानों की फेहरिस्त में शुमार है जिनके बल्ले से भले ही दो साल में 1296 रन निकले हों लेकिन टीम 2020 और 21 में उनकी कप्तानी में पंजाब छठे पायदान पर ही रही |
यानि बतौर कप्तान राहुल अपने पूर्ववर्तियों की तरह ही असफल रहे | तो ऐसे खिलाड़ी को एक नई टीम लखनऊ ने कप्तान क्यों बनाया ? उनके पास स्थानीय खिलाड़ी के रूप में सुरेश रैना जैसा खिलाड़ी था जिनका पिछले आईपीएल भले ही ख़राब गुजरा हो लेकिन वो आईपीएल के एक अनुभवी और शानदार खिलाड़ी हैं | वैसे भी राहुल न तो धोनी MS Dhoni) की तरह कूल हैं न कोहली (Virat Kohli) की तरह आक्रामक और न उनमें रोहित (Rohit Sharma) वाला कोई गुण है तो आखिर संजीव गोयनका और गौतम गंभीर ने के एल राहुल में ऐसा क्या देखा ? जिस खिलाड़ी 27 आईपीएल मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड बहुत ख़राब है ऐसे में क्या वो राहुल से किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे ?
ये भी पढ़ें :TATA IPL 2022: टाटा ने वीवो से छीनी आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप
ये भविष्य के गर्भ में छुपा है,लेकिन टूर्नामेंट से पहले आइये जरा नजर डालते हैं राहुल की कप्तानी के इतिहास और आंकड़ों पर
आईपीएल में राहुल का कप्तानी रिकॉर्ड एक तुलनात्मक दृष्टि
रोहित शर्मा का आईपीएल में बतौर कप्तान जीत का रिकॉर्ड 59.68 है, धोनी का 59. 60, वार्नर का 52. 17,कोहली का 48. 16 वहीं राहुल का कप्तानी रिकॉर्ड 44. 44 है | ((27 में से 11 जीत,14 हार,2 टाई ) | लखनऊ टीम मैनेजमेंट ने राहुल पर 17 करोड़ लुटाने से पहले इन आंकड़ों पर जरूर नजर डाली होगी | हो सकता है टीम के कर्त्ता धर्ता राहुल से किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे हों ! एक ऐसा चमत्कार जो आंकड़ों और वास्तविकता से कोसों दूर है |
लेकिन पहली नजर में तो लगता है टीम मैनेजमेंट ने गलती कर दी है भले उसे इसका एहसास न हो | अब देखना होगा कि ऑक्शन (Mega Auction) में टीम के बेड़े में कैसे खिलाड़ी आते हैं | या टीम किनको खरीद पाती है !