IPL 2022 Retention Rules: 3 भारतीय और एक विदेशी या दो भारतीय दो विदेशी,जानिए क्या होंगी नई रिटेंशन रूल्स ?

IPL 2022 Retention Rules: 3 भारतीय और एक विदेशी या दो भारतीय दो विदेशी,जानिए क्या होंगी नई रिटेंशन रूल्स ?

अपडेटेड – 24 नवंबर 2021

VIVO IPL 2021 के शानदार समापन होते ही इसके अगले सीजन यानी IPL 2022 की तैयारियां तेज हो गई है। चूँकि अगले सीजन से पहले Mega Auction होना है इसलिए सभी फ्रैंचाइजी यह चाहेंगी कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी उनकी टीम में बने रहें। इसी को लेकर सबकी निगाहें खिलाड़ियों को रिटेन करने और राइट टू मैच (RTM) कार्ड पर टिक गई हैं। वैसे अभी बीसीसीआई ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है,इसलिए कयासों और अनुमानों का बाजार ज्यादा गर्म है |

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction: जानिये, राइट टू मैच (RTM) कार्ड क्या है,मिनी और मेगा ऑक्शन में क्या अंतर होता है ?

4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति !

अगले सीजन के लिए आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल टीमों को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे सकता है। खबरों के मुताबिक, इसमें से 3 भारतीय और 1 विदेशी प्लेयर होंगे। संभावना यह भी जताई जा रही है कि इसमें अधिकतम 3 भारतीय या ज्यादा-से-ज्यादा 2 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। वहीं अगले साल IPL 2022 में दो और टीमें देखने को मिलेंगी। बीसीसीआई ने नई टीम के खिलाड़ियों को चुनने को लेकर भी नियम बनाए हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आठ टीमों को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी | अनुपात इस तरह होगा

अधिकतम 2 विदेशी

अधिकतम 3 भारतीय ( तीनों कैप्ड,तीनों अनकैप्ड या मिश्रित)

अनकैप्ड खिलाड़ी उसे कहते हैं जिसने एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच न खेला हो|

लेकिन दोनों मिलाकर खिलाड़ियों की अधिकतम चार होनी चाहिए | 2018 मेगा ऑक्शन की तरह इस बार भी आरटीएम ( Right-to-match cards) नहीं होगा |

दो नई टीमें (अहमदाबाद,लखनऊ) ऑक्शन से इतर भी तीन खिलाड़ियों को चुन सकती हैं |

वैसे पिछले साल तक हर फ्रैंचाइजी 5 खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती थीं,लेकिन इस बार यह संख्या कम होगी क्योंकि बीसीसीआई दो नई टीमों को भी अच्छे खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल होने का समान मौका देना चाहता है |

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2021 : आईपीएल रिकार्ड्स पर एक नजर

नई टीम उन खिलाड़ियों को भी चुन सकती हैं जिन्होंने खुद को ऑक्शन में शामिल किया है | जैसे KL Rahul ने ऐलान किया है कि वो अब Punjab Kings के साथ अगले सीजन में नहीं रहेंगे | इसका मतलब वो नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे | जाहिर है इतने बड़े खिलाड़ी को कोई भी टीम अपने साथ रखने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी | इस लिस्ट में और भी बड़े नाम शामिल हो सकते हैं | हाँ इनकी कीमत कितनी होगी ये खिलाड़ी और फ्रैंचाइजी मिलकर तय करेंगे |

रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के पैसे ?

अगर बोर्ड द्वारा 4 प्लेयर्स को रिटेन करने की परमिशन दी जाती है तो राइट टू मैच (RTM) कार्ड की सुविधा नहीं होगी। बीसीसीआई ने 25 अक्टूबर को दो नई टीमों की घोषणा की | रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा संभवतः उसी के आसपास होने की संभावना है |

हर टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 90 करोड़ रूपये होंगे,पहले यह राशि 85 करोड़ थी जिसे बढ़ाकर 90 करोड़ कर दिया गया | 2018 मेगा ऑक्शन में हर टीम की पर्स वैल्यू 80 करोड़ थी,जिसमें से वो रीटेंड प्लेयर्स पर अधिकतम 33 करोड़ खर्च कर सकती थी |

Also Read: ICC MEN’S T20 WORLD CUP 2022: Schedule, Venue, Qualification, Ranking, Winners

आईपीएल में 2 नई टीमें

बीसीसीआई आनेवाली दो नई टीमों को नीलामी से अलग कुछ खिलाड़ियों को खरीदने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है। जाहिर है इससे नए खिलाड़ियों के लिए समान अवसर मिल सकेगा, क्योंकि मौजूदा 8 टीमों को रिटेंशन का विकल्प दिया जाना तय है।

नई टीमों के लिए 25 अक्टूबर को दुबई में बिडिंग प्रक्रिया हुई थी ,जिसमें संजीव गोयनका ने 7090 करोड़ में लखनऊ और सीवीसी कैपिटल ने 5600 करोड़ में अहमदाबाद की टीम खरीदी | करेगा | नई टीमों की रेस में कटक,धर्मशाला,गुवाहाटी,रांची भी थी लेकिन इनको खरीदने में किसी ने ज्यादा रूचि नहीं दिखाई |

Read full article
Advertisement

Sports Ganga News Desk

Sports Journalist

Sports Ganga News Desk is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga News Desk →
PreviousNext Story