IPL 2022 New Teams: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी नई टीम खरीदने की दौड़ में

IPL 2022 New Teams: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी नई टीम खरीदने की दौड़ में

अगर ख़बरों की मानें तो मायानगरी के पावर कपल,मस्तानी (दीपिका पादुकोण) और बाजीराव (रणवीर सिंह) भी आईपीएल की दो नई टीमों में से एक के मालिक हो सकते हैं | यदि ऐसा होता है तो शाहरुख़ खान,जूही चावला, (Kolkata Knight Riders ) प्रीति ज़िंटा, (Punjab Kings) शिल्पा शेट्टी (Rajasthan Royals) सहित कई दिग्गज सितारों के साथ उन दोनों का नाम भी आईपीएल से जुड़ जाएगा।

कब होगी नई टीम की घोषणा ?

आईपीएल 2022 ( IPL 2022) में दस टीमें नजर आएंगी | बीसीसीआई द्वारा दो नई टीम की घोषणा 25 अक्टूबर को, दुबई में की जाएगी | जिसके लिए अगस्त में निविदा मांगी गई थी | टीमों का आधार मूल्य 2000 करोड़ रखा गया है और वही कंपनी या कंसोर्टियम इसके लिए निविदा भर सकती थीं जिनका सालाना टर्न ओवर 3000 करोड़ हो |

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction: जानिये, राइट टू मैच (RTM) कार्ड क्या है,मिनी और मेगा ऑक्शन में क्या अंतर होता है ?

आईपीएल जैसे विशाल ब्रांड को देखते हुए यह अनुमान है कि रकम 4000 करोड़ तक भी जा सकती है और बोर्ड को दो नई टीम से करीब 8000 से 9000 करोड़ मिलने की संभावना है | नई टीमों की घोषणा के बाद बोर्ड रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा करेगा और दिसंबर के अंत या जनवरी में मेगा ऑक्शन होगा (Mega Auction) |

कौन-कौन हैं दौड़ में ?

नई टीम खरीदने के लिए,अदानी ग्रुप,मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेज़र परिवार,नवीन जिंदल,संजीव गोयनका,यूटीवी के मालिक रोनी स्क्रूवाला,कोटक समूह सहित 12 व्यक्ति/समूह ने आवेदन किया है |

नई टीम की दौड़ में,वैसे तो कटक,गुवाहाटी,रांची,धर्मशाला,अहमदाबाद,लखनऊ छह नाम तैर रहे हैं लेकिन अहमदाबाद और लखनऊ इस दौड़ में सबसे आगे है | अगर रणवीर,दीपिका किसी टीम को खरीदने में सफल हुए तो इनकी हिस्सेदारी 5 से 7 % तक हो सकती है और ये टीम की ब्रांडिंग में अहम् भूमिका निभा सकते हैं |

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Retention Rules: 3 भारतीय और एक विदेशी या दो भारतीय दो विदेशी,जानिए क्या होंगी नई रिटेंशन रूल्स ?

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता

वैसे बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता कोई नया नहीं है न ही बॉलीवुड और खेलों खासकर क्रिकेट ने एक दूसरे से अभी हाथ मिलाया हो। पहले भी हीरो,हीरोइनों का नाम खिलाड़ियों से जुड़ता रहा है | लेकिन तब और अब में एक बड़ा फर्क आया है | जहाँ वर्षों पहले यह सम्बन्ध सिर्फ प्रेम-प्रसंग तक सीमित हुआ करता था। (हालाकिं कई अभिनेता,अभिनेत्री इन संबंधों को सिरे से ख़ारिज भी करती रही,) वहीं आज इसका आधार क्रिकेट में अकूत पैसा हो गया,खासकर आईपीएल शुरू होने के बाद | जिसने क्रिकेट की फितरत बदली और बीसीसीआई की किस्मत |

दीपिका और रणवीर सिंह की जैसी शख्सियत है उसके हिसाब से आईपीएल में भी वो इस चमक को बरकार रखने की कोशिश करेंगे | यानि खेल में ग्लैमर का तड़का और पैसा तो है ही |

Read full article
Advertisement

Sports Ganga News Desk

Sports Journalist

Sports Ganga News Desk is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga News Desk →
PreviousNext Story