IPL 2023: आईपीएल 2023 संभावित शेड्यूल, वेन्यू, टीम लिस्ट और ब्रॉडकास्टिंग से लेकर वो हर बात जो जानना चाहते हैं आप

IPL 2023 mini Auction

IPL 2023 Schedule Venue, Teams: फैंस क्रिकेट जगत के सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 में होने वाले सीजन का इंतजार कर रहे । इस साल आईपीएल का 15वां संस्करण आयोजित हुआ था। जहां स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने वाली नई टीम गुजरात टाइटंस ने सभी को चौंकाते हुए राजस्थान रॉयल्स को हराकर ख़िताब पर कब्जा किया।

आईपीएल 2023 को लेकर जानें सबकुछ

2022 के सत्र के खत्म होने के बाद से ही दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी अगले साल का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। जहां इस केशरिच लीग का 16वां संस्करण आयोजित होना है। वैसे अभी तो अगले सत्र के शुरू होने में काफी वक्त है, लेकिन आपको हम इस रिपोर्ट में बताते हैं वो सभी बातें जो जानना चाहते हैं आप

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 शेड्यूल, टीम लिस्ट, वेन्यू, टाइम टेबल, और टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

कब हो सकता है आईपीएल 2023 का आयोजन?

हर साल की तरह अगले साल भी आईपीएल का आयोजन मार्च के अंत में शुरू हो सकता है। जो करीब-करीब 2 महीनों तक खेला जाएगा। यानी मई के अंत तक फाइनल मैच होगा।

खेले जाएंगे कुल 74 मैच

2021 के सत्र तक 60 मैच खेले जाते थे। लेकिन इसी साल 2 नई टीमें शामिल हो गई हैं, जिसके बाद मैचों की संख्या 74 तक पहुंच गई है। अगले सीजन भी 74 मैच ही खेले जाएंगे। जिसमें 70 लीग राउंड के मैच होंगे, जिसके बाद 3 प्लेऑफ और एक फाइनल मैच होगा।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत में इस टीम का रहा है पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड

इन जगहों पर खेले जाएंगे मैच

कोविड-19 ने आईपीएल पर भी खासा प्रभाव डाला था। जिससे कई तरह की समस्या पैदा हुई थी। 2020 में खेले गए 13वें सत्र का आयोजन बीसीसीआई ने देश से बाहर करवाया था। इसके बाद 2021 के सीजन में भी पहला चरण भारत में कराने के बाद इसे यूएई में शिफ्ट किया गया।

2022 का संस्करण भारत में आयोजित जरूर हुआ लेकिन लीग राउंड महाराष्ट्र तक ही सीमित रह गया। जिसके बाद अंतिम चार मैचों को कोलकाता और अहमदाबाद में करवाया।

आगे पढ़ें,,,

ये भी पढ़ें: ICC Men’s World Cup 2023: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, टीम लिस्ट , वेन्यू, क़्वालीफाइंग टीमें, फॉर्मेट,और ब्रॉडकास्टर

लेकिन इस बार कोरोना का प्रकोप बिल्कुल ठंड़ा पड़ गया है, ऐसे में भारत के सभी प्रमुख स्टेडियम में इसका आयोजन तय नजर आ रहा है। इसमें शामिल 10 टीमों के अपने-अपने सभी घरेलू मैदानों में आईपीएल-16 का आयोजन कराया जा सकता है। तो देखते हैं किन स्टेडियम में आयोजित कराए जा सकते हैं मैच…

नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम(अहमदाबाद)

सवाई मानसिंह स्टेडियम(जयपुर)

चिन्नास्वामी स्टेडियम( बैंगलुरू)

ग्रीन पार्क स्टेडियम (कानपुर)

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (मोहाली)

ईडन गार्डन (कोलकाता)

वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

फिरोजशाह कोटला(दिल्ली)

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम(हैदराबाद)

एम चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई)

बॉडकास्टिंग पार्टनर

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट त्योहार के रूप में पहचान बना चुके आईपीएल का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर इस बार भी स्टार इंडिया ही होगा। कुछ महीनों पहले मीडिया राइट्स को लेकर नीलामी हुई। जो रिकॉर्ड तोड़ रही और इसके राइट्स को फिर से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने नाम किए। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर 2023 के सीजन का प्रसारण किया जाएगा।

इसके अलावा बात करें डिजिटल लाइव स्ट्रिमिंग की तो ये राइट्स रिलायंस ग्रुप के Viacom18 ने अपने नाम किए हैं। ऐसे में Voot app पर मैचों का लुत्फ उठाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 शेड्यूल, वेन्यू, टाइम टेबल, टीम इंडिया स्क्वॉड, और विनर्स लिस्ट, जानें सब कुछ एक नजर में

आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें

इस सबसे हाई प्रोफाइल टी20 क्रिकेट लीग के 16वें संस्करण में भी 10 टीमें हिस्सा लेंगी। आईपीएल 2022 में 2 नई टीमें शामिल हुई थी, जिसके बाद कुल टीमों की सख्यां बढ़ गई है। इन्हें 5-5 टीमों के साथ 2 ग्रुप में बांटा गया था। अगले साल भी इसी फॉर्मेट में होने की संभावना है।

गुजरात टाइटंस

राजस्थान रॉयल्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

लखनऊ सुपरजॉयंट्स

दिल्ली कैपिटल्स

पंजाब किंग्स

कोलकाता नाइट राइडर्स

सनराईजर्स हैदराबाद

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स

इस तरह से 2023 में आयोजित होने वाले आईपीएल को लेकर इस आर्टिकल में तमाम बातें पेश की गई हैं। वैसे अभी काफी वक्त बचा हैं, जिसमें बीसीसीआई की तरफ से कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं, आपको हम हमारी वेबसाइट के जरिए हर जरूरी अपडेट देते रहेंगे।

Read full article
Advertisement

Sports Ganga News Desk

Sports Journalist

Sports Ganga News Desk is a dedicated sports journalist at Sports Ganga, bringing you the latest updates, in-depth analysis, and expert insights on cricket, football, and other major sports events.

View all articles by Sports Ganga News Desk →
PreviousNext Story